28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात अभियान का इंपेक्ट: अब ऐसी स्वच्छ दिख रही हमारी रांची

वर्ष 2016 में हुई स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में राजधानी रांची को 62वां स्थान मिला था. तब शहर में गंदगी का आलम था. बीते साल जिन वजहाें से शहर पिछड़ गया था, उन्हें दुरुस्त करने के लिए सरकार से लेकर रांची नगर निगम ने इस बार काफी मेहनत की है. कोशिश है कि ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2017’ में […]

वर्ष 2016 में हुई स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में राजधानी रांची को 62वां स्थान मिला था. तब शहर में गंदगी का आलम था. बीते साल जिन वजहाें से शहर पिछड़ गया था, उन्हें दुरुस्त करने के लिए सरकार से लेकर रांची नगर निगम ने इस बार काफी मेहनत की है. कोशिश है कि ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2017’ में रांची देश भर के 500 शहरों की सूची में टॉप-20 में शामिल हो सके. इसके लिए साफ-सफाई करायी जा रही है और जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर शौचालयों का निर्माण भी कराया जा रहा है.
रांची: राजधानी रांची को स्वच्छ बनाने और लोगाें को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रांची नगर निगम ने बीते एक साल में कई महत्वपूर्ण काम किये हैं. इसमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (ठोस कचरा प्रबंधन) के लिए उठाया गया कदम सबसे अहम है. इसके तहत शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसेल इंफ्रा और नगर निगम ने रांची एमएसडब्ल्यू का गठन किया.
मौजूदा समय में कंपनी द्वारा शहर के 20 वार्डों में सफाई की जा रही है. कचरा उठाने के लिए 300 छोटे वाहनों को लगाया गया है. इन वाहनों में माइक भी लगा हुआ है. इन माइकों से लोगों को शहर को साफ रखने व खुले में कचरा न फेंकने की अपील भी की जा रही है. कंपनी की ओर से शहर में चार जगहों (मोरहाबादी, खेलगांव, कांटाटोली बस स्टैंड व हरमू पुल के समीप) पर हाइटेक कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण किया गया है. शहर के विभिन्न हिस्सों से उठाया गया कचरा यहां छोटे वाहनों से लाया जाता है, जिसे सीलबंद कॉम्पैक्टर में भरकर झिरी ले जाकर डंप कर दिया जाता है. इसके अलावा व्यस्त मार्गों में रात में भी कचरा उठाने की व्यवस्था शुरू की गयी है. शहर के विभिन्न हिस्सों में डस्टबिन लगाये जाने से लोगों में जहां-तहां कचरा फेंकने की प्रवृत्ति भी कम हुई है.
स्वच्छ शहरों और वार्डों को इनाम देगी सरकार
राज्य सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचे और लोग इस मामले में जागरूक हों. इसके लिए सरकार ने अपने स्तर पर स्वछता प्रतियोगिता आयोजित की है. इसमें राज्य भर के नगर निगम, नगर निकाय, नगर पंचायत और वार्ड भाग ले सकत हैं. सभी के लिए अलग-अलग इनाम के राशि की घोषणा की गयी है.
व्यक्तिगत अौर सार्वजनिक शौचालयों की संख्या बढ़ी
शहर को ‘खुले में शौच से मुक्त’ करने के लिए रांची नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक 34000 लाभुकों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए सहायता राशि दी है. इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर 80 मॉड्यूलर टॉयलेट भी बनवाये हैं. इन टॉयलेटों में 25 को आमलोगों के लिए खोल दिया गया है.
शहर भर में डस्टबिन लगाये और जागरूक भी कर रहे हैं
लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानाें का कचरा यहां-वहां सड़क पर न फेंकें, इसके लिए रांची नगर निगम ने शहर के प्रमुख स्थलों पर 200 पोल माउंटेड डस्टबिन लगाये हैं. इसके अलावा शहर के 50 प्रमुख स्थलों में बड़े-बड़े होर्डिंग व कटआउट लगाकर लोगों से अपील की जा रही है कि वे शहर को स्वच्छ बना कर रखें. खुले में शौच न करें.
लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रांची नगर निगम ने बीते एक साल में काफी कुछ किया है. शहर के लोगों में इसका असर दिखने लगा है. निगम शहर को स्वच्छ रखने के सतत प्रयत्नशील है, जनता सहयोग करेगी, तो शहर और भी सुंदर होगा.
प्रमोद भट्ट, नोडल पदाधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन, रांची नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें