28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोजनीबाग बुढ़मू में अवैध तरीके से खेती करा रहे हैं अधिकारी

बुढ़मू: 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल, उपाध्यक्ष रामकुमार दुबे व भाजपा नेता अशोक साहू ने बुढ़मू स्थित प्रोजनीबाग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रोजनीबाग में आलू, मूली, सरसों, टमाटर की खेती की जा रही है. इसी वर्ष बड़े पैमाने पर […]

बुढ़मू: 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल, उपाध्यक्ष रामकुमार दुबे व भाजपा नेता अशोक साहू ने बुढ़मू स्थित प्रोजनीबाग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रोजनीबाग में आलू, मूली, सरसों, टमाटर की खेती की जा रही है. इसी वर्ष बड़े पैमाने पर धान, मक्का व अरहर की खेती भी की गयी है.

मौके पर मौजूद खेती करनेवाले रामजीत पहान व उसके घरवालों ने बताया कि तारूप के महावीर साहू व जिला के अधिकारियों ने तीन साल पहले उसे यहां 25 एकड़ जमीन खेती करने के लिए दी थी. 2014 में उपज का आधा धान अधिकारी अपने साथ ले गये. 2015 में 15 हजार रुपये नकद लिया व एक रसीद काट कर दी. इस वर्ष भी 15 हजार रुपये लिये व रसीद काट कर दी. साथ ही अलग से 35 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में जैलेंद्र कुमार ने कहा कि डीसी के साथ होनेवाली मासिक बैठक में इस मामले को उठायेंगे व जांच की मांग करेंगे.

जमीन के बदले मोटी रकम वसूलते हैं : बिहार पठारी विकास योजना से संचालित प्रोजनीबाग में एक दशक पहले तक उन्नत किस्म के पौधे व बीज तैयार किये जाते थे और इसे बाहर भेजा जाता था.

उस समय प्रोजनीबाग की देखभाल सूर्यभूषण चौबे द्वारा की जाती थी, लेकिन उनके सेवानिवृत्त होने के बाद प्रोजनीबाग पूरी तरह से उजाड़ हो गया. यहां लगे सैकड़ों फलदार पेड़ों को स्थानीय ग्रामीण काट कर ले गये. सूर्यभूषण चौबे के बाद के अधिकारियों ने प्रोजनीबाग को अपनी अवैध कमाई का जरिया बना लिया. अधिकारियों ने प्रोजनीबाग को चंद दलालों के हवाले कर दिया और बदले में उनसे प्रत्येक माह मोटी रकम वसूलने लगे. दलाल मिल कर पूरी जमीन पर धान, मकई, गेहूं, टमाटर, भिंडी, आलू, मूली, शिमला मिर्च, फूलगोभी सहित महत्वपूर्ण सब्जियों का पैदावार कर अवैध कमाई करने लगे.
मैनपावर की कमी से आ रही है समस्या : मामले पर अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी अजय कुमार अजय ने कहा कि विभाग में मैन पावर की कमी के कारण प्रोजनीबाग बुढ़मू में कोई स्थानीय अधिकारी या कर्मचारी नहीं हैं. जिसके कारण इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें