प्रभात खबर के 15 जनवरी के अंक में इससे संबंधित रिपोर्ट व तसवीरें प्रकाशित होने के बाद चतरा पुलिस ने सुभान मियां के खिलाफ जारी स्थायी वारंट की खोज शुरू की. पर वारंट नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने 16 जनवरी को चतरा कोर्ट में आवेदन देकर वारंट हासिल किया. चतरा पुलिस सुभान मियां को टंडवा में तलाश रही थी, पर वह रांची में घूम रहा था.
बुधवार को टंडवा इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह और उपेंद्र शर्मा ने टंडवा की धनगड़ा घाटी के पास उसे गिरफ्तार किया. सुभान के खिलाफ सिमरिया थाना क्षेत्र निवासी मथुरा सिंह ने घर हुई डकैती को लेकर मामला (कांड संख्या-02/96) दर्ज है. पुलिस ने सुभान मियां को गिरफ्तार किया था और उसके पास से डकैती की गयी राशि भी बरामद की थी. जमानत पर छूटने के बाद सुभान मियां कभी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. 2004 में कोर्ट ने यह पाया कि न तो सुभान मियां न हाजिर हो रहा है और न ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर पा रही है. इसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया.