22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैक्सिको से लौटे नगर विकास मंत्री ने दी सीख: मानसिकता नहीं बदली, तो दुनिया की कोई ताकत नहीं बदल सकती रांची को

रांची: हरमू पुल के समीप कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण रांची एमएसडब्ल्यू की ओर से कराया गया है. उदघाटन समारोह में नगर विकास मंत्री ने कंपनी की तारीफ की और कहा कि कंपनी अच्छा काम कर रही है. हालांकि, काम काफी विलंब से हो रहा है. कंपनी एक बात गांठ बांध ले कि 31 मार्च […]

रांची: हरमू पुल के समीप कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण रांची एमएसडब्ल्यू की ओर से कराया गया है. उदघाटन समारोह में नगर विकास मंत्री ने कंपनी की तारीफ की और कहा कि कंपनी अच्छा काम कर रही है. हालांकि, काम काफी विलंब से हो रहा है. कंपनी एक बात गांठ बांध ले कि 31 मार्च तक उसे शहर के सभी 55 वार्डों में सफाई व्यवस्था लागू करना है.

श्री सिंह ने शहरवासियों को स्वच्छता को कायम रखने की अपील भी की. कहा : रांची नगर निगम ने राजधानी के कई चौक-चौराहों पर शौचालय बनवाया है. इसके बावजूद लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, बल्कि वहीं बगल में खड़े हो कर लघुशंका करने लगते हैं. कचहरी स्थित जिस मोहल्ले में मैं रहता हूं, वहीं एक दीवार पर लिखा हुआ है ‘यहां पेशाब करना मना है’ इसके बावजूद लोग वहीं हल्का होने लगते हैं. रोज सुबह उठकर मैं मोरहाबादी में टहलने जाता हूं. देखता हूं कि मॉर्निंग वॉकर ही सड़क पर थूंकते हैं. ऐसे में हमें यह साेचना पड़ेगा कि हम आखिर क्या कर रहे हैं?
ठेकेदार से पहले अभियंता नपेंगे : नगर विकास मंत्री नगर निगम
के अभियंताओं पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अभियंता अपनी कार्यशैली में बदलाव लायें. अन्यथा निगम से विदाई में देर नहीं लगेगी. न सिर्फ उनकी विदाई होगी, बल्कि प्रपत्र ‘क’ का भी गठन किया जायेगा.
श्री सिंह ने कहा कि ठेकेदार का काम
ही है जैसे-तैसे काम करके निकल जाना, लेकिन ठेकेदार के काम को देखने की जिम्मेवारी अभियंताओं की है. इसलिए अगर गलत काम हुआ, तो ठेकेदार पर कार्रवाई बाद में होगी, पहले अभियंता नपेंगे.
स्वच्छता वर्ष होगा 2017: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि वर्ष 2017 हमारे लिए स्वच्छता वर्ष होगा. सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि जब तक सभी मिल कर प्रयास नहीं करेंगे, हमारा शहर सुंदर नहीं हो सकता है. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने निगम से झीरी में बनाये गये डंपिंग यार्ड की हालत सुधारने की मांग की. उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि रांची एमएसडब्ल्यू के आने के बाद शहर के सफाई व्यवस्स्था में काफी बदलाव आया है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि कहने को तो यह एक कचरा ट्रांसफर स्टेशन है. लेकिन कोई भी इसे देखकर नहीं कह सकता है कि यहां कचरा जमा किया जाता है. कार्यक्रम में रांची एमएसडब्ल्यू के अरुण कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.
पार्क को भी मात दे रहा हरमू का ट्रांसफर स्टेशन
हरमू पुल के समीप नगर निगम द्वारा बनाया गया यह ट्रांसफर स्टेशन अत्याधुनिक मशीनों से तो लैस है. इसके बावजूद यह देखने में किसी पार्क की तरह लगता है. ट्रांसफर स्टेशन में छह कैप्सूल नुमा कॉम्पैक्टर लगाये गये हैं. इन कॉम्पैक्टरों में वार्ड नंबर 26, 27, 28, 29, 30 व 37 से निकले कचरे को एकत्र किया जायेगा. फिर इस कॉम्पैक्टर के माध्यम से कूड़े को झीरी में ले जाकर डंप कर दिया जायेगा. पूरी तरह से सीलबंद होने के कारण यहां कूड़ा एकत्र होने के बाद भी थोड़ी सी भी बदबू नहीं आयेगी. ट्रांसफर स्टेशन के दीवारों पर झारखंड के कला संस्कृति को दर्शाते हुए कई पेंटिंग भी बनायी गयी हैं. इसके अलावा लैंड स्कैपिंग कर यहां कई फूल व पौधे भी लगाये गये हैं. इससे पहले रांची एमएसडब्ल्यू की ओर से मोरहाबादी में भी एक कचरा ट्रांसफर स्टेशन की शुरुआत हो चुकी है, जबकि कुछ अन्य जगहाें पर इनका निर्माण कार्य चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें