यह निर्णय मंगलवार को सिरमटोली सरना स्थल में हुई समिति की बैठक में लिया गया़ बैठक की अध्यक्षता पूर्व आइजी डॉ अरुण उरांव ने की़ इस अवसर पर विद्यासागर केरकेट्टा, प्रदीप तिर्की, सत्यनारायण लकड़ा, अनिल लिंडा, अजय तिर्की, माधो कच्छप, बलकू उरांव, प्रभाकर नाग, संतोष तिर्की, नारायण उरांव, प्रकाश हंस, शशिकांत तिर्की, संदीप तिर्की, शशि प्रधान, रवि तिग्गा, नंदू खलखो, पार्षद सुनील उरांव, झरिया उरांव, सधन उरांव, शिबू तिग्गा, सीताराम भगत, बाना मुंडा, राहुल उरांव, माधो उरांव, पल्लवी खलखो, रोशनी गाड़ी, रीमा तिर्की, विनोद टोप्पो, अजीत भुटकुंवर, प्रदीप लकड़ा सहित विभिन्न सरना समितियों के कई सदस्य मौजूद थे़
सिरमटोली सरना स्थल में होगा केंद्रीय सरना समिति का चुनाव, नवनिर्वाचित को स्थल में दिलायेंगे शपथ
रांची: केंद्रीय सरना समिति का चुनाव 22 जनवरी को सिरमटोली सरना स्थल में होगा़ मतदान का समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक है़ मतदाता अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मतदाता कार्ड जैसा कोई पहचान पत्र अवश्य लेकर आएं. निर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष को सिरमटोली सरना स्थल में पाहन द्वारा शपथ […]
रांची: केंद्रीय सरना समिति का चुनाव 22 जनवरी को सिरमटोली सरना स्थल में होगा़ मतदान का समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक है़ मतदाता अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मतदाता कार्ड जैसा कोई पहचान पत्र अवश्य लेकर आएं. निर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष को सिरमटोली सरना स्थल में पाहन द्वारा शपथ दिलाया जायेगा़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement