Advertisement
बड़ा खुलासा : महज कंसल्टेंसी पर ही खर्च कर दिये 18.09 करोड़, जानिए क्या है मामला
नगर विकास के दो साल का हाल रांची : नगर विकास विभाग ने दो वर्षों में सिर्फ डीपीआर बनाने के नाम पर 18 करोड़ नौ लाख 59 हजार 939 रुपये खर्च कर डाले. ये पैसे कंसल्टेंट को डीपीआर या फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए दिये गये. विभाग ने दो वर्षों में तीन दर्जन से अधिक […]
नगर विकास के दो साल का हाल
रांची : नगर विकास विभाग ने दो वर्षों में सिर्फ डीपीआर बनाने के नाम पर 18 करोड़ नौ लाख 59 हजार 939 रुपये खर्च कर डाले. ये पैसे कंसल्टेंट को डीपीआर या फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए दिये गये. विभाग ने दो वर्षों में तीन दर्जन से अधिक योजनाओं की डीपीआर तैयार करवायी है. हालांकि अभी तक किसी योजना का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो सका है. इसका खुलासा सूचना अधिकार के तहत हुआ है.
कंसल्टेंसी के नाम पर लगातार भुगतान की खबर मिलने के बाद फेडरेशन अॉफ झारखंड चेंबर एंड कॉमर्स ने सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी कि विभाग ने कितने कंसलटेंट नियुक्त किये हैं और इन्हें कितना भुगतान किया गया है. विभाग ने वित्तीय वर्ष 2015-16 और 2016-17 में कंसल्टेंट को किये गये भुगतान का ब्योरा दिया है. इसके तहत अभी तक डीपीआर बनवाने का ही काम तीन दर्जन कंपनियों को दिया गया है. इन्हें 18.09 करोड़ रुपये भुगतान किया
गया है. क्या होती है डीपीआर : डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट. किसी भी योजना पर निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व इसकी डीपीआर बनवायी जाती है. इसमें योजना कैसी होगी, निर्माण क्या-क्या होगा, कितनी जमीन लगेगी आदि का विस्तृत विवरण के साथ-साथ योजना की अनुमानित लागत दी जाती है. इसके बाद कंसल्टेंट का काम समाप्त हो जाता है. समय-समय पर डीपीआर तैयार करनेवाली एजेंसी से निर्माण कार्य के दौरान डिजाइन आदि पर राय ली जाती है. इसके एवज में कंसल्टेंट कंपनी अलग से चार्ज लेती है.
किसको कितना किया गया है भुगतान
वित्तीय वर्ष 2015-16
कंसल्टेंट का नाम कार्य राशि भुगतान (रु में) स्थिति
वैपकोस लिमिटेड डीपीआर रे कलस्टर 3942117.40 डीपीआर तैयार
टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड दुमका, देवघर, चाईबासा, गिरिडीह की फिजिबिलिटी रिपोर्ट 3957839 डीपीआर तैयार
सिनेस कंसल्टेंट इंडिया प्रा लिमिटेड 24 शहरों का सिटी सेनिटेशन प्लान 5723131 डीपीआर तैयार
मार्श प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सर्विस प्रा लि. खूंटी, बासुकीनाथ, कोडरमा और चाकुलिया में वाटर सप्लाई का डीपीआर 15000943.20 डीपीआर तैयार
वर्ष 2016-17
मास एंड वोल्ड डिजाइन कंसल्टिंग प्रा. लि. हजारीबाग पार्क की डीपीआर 294385 बन गयी है
मास एंड वोल्ड डिजाइन कंसल्टिंग प्रा. लि. देवघर पार्क की डीपीआर 664826 बन गयी है
समर्थ इंफ्राटेक प्रा. लि. हुसैनाबाद वाटर सप्लाई स्कीम की फिजिबिलिटी रिपोर्ट 1303295 बन गयी है
पेंटाकल कंसल्टेंट डालटेनगंज बस स्टैंड की डीपीआर 2082993 बन रही है
पेंटाकल कंसल्टेंट झुमरीतिलैया बस स्टैंड की डीपीआर 2047650 बन रही है
पेंटाकल कंसल्टेंट गिरिडीह में बस स्टैंड की डीपीआर 2472327 बन रही है
मास एंड वोल्ड डिजाइन कंसल्टिंग प्रा. लि. देवघर में शवदाह गृह की डीपीआर 167291 बन रही है
आइडेक धनबाद नगर निगम में पार्क की डीपीआर 722202 बन रही है
मास एंड वोल्ड डिजाइन कंसल्टिंग प्रा. लि. चाईबासा नगर निगम के भवन की डीपीआर 1523203 बन रही है
रांची डिजाइन एंड कंसल्टिंग प्रा लि. गिरिडीह पार्क की डीपीआर 82845 बन रही है
एनसीपीइ इंफ्रास्ट्रक्चर गिरिडीह पार्क में वाटर सप्लाई की डीपीआर 1701714 बन रही है
पिलवर एंड एसोसिएट्स चास नगर निगम में पार्क की डीपीआर 116872 बन रही है
मास एंड वोल्ड डिजाइन कंसल्टिंग प्रा. लि. देवघर नगर निगम के भवन की डीपीआर 939819 बन रही है
टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्रा.लि. डीपीआर पीएमसी अॉफ सिवरेज एंड ड्रेनज 1924556 बन रही है
डीआइएमटीएस गोड्डा में बस स्टैंड की डीपीआर 1500840 बन रही है
डीआइएमटीएस फुसरो में बस स्टैंड की डीपीआर 1326600 बन रही है
एक्वा पंप इंफ्रा वेंचर लिमिटेड चास वाटर सप्लाई की डीपीआर 5442656 बन रही है
द्रासव एंड कंपनी लिमिटेड देवघर नगर निगम में जामुना का सौंदर्यीकरण पर रिपोर्ट 4171306 बन रही है
आइके वर्ल्डवाइड रांची में रवींद्र भवन की डीपीआर 28656102 बन गयी है
मास एंड वोल्ड डिजाइन कंसल्टिंग प्रा लि चाईबासा बस स्टैंड की डीपीआर 1564784 बन रही है
वसंत डोरा एंड एसोसिएट्स रांची में अरबन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट 4007414 बन रही है
डीआइएमटीएस दुमका में बस स्टैंड की डीपीआर 1834272 बन रही है
पिलवर एंड एसोसिएट्स रांची नगर निगम में पार्क की डीपीआर 85731 बन गयी है
डीआइएमटीएस सिमडेगा में बस स्टैंड की डीपीआर 2932776 बन रही है
मास एंड वोल्ड डिजाइन कंसल्टिंग प्रा. लि. रांची नगर निगम के भवन की डीपीआर 1895711 बन रही है
आइके वर्ल्ड वाइड रांची में अरबन टावर की डीपीआर 74474436 बन रही है
एनसीपीइ इंफ्रा जमशेदपुर में शवदाह गृह की डीपीआर 375520 बन रही है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement