उनलोगों ने 23 दिसंबर 2016 को स्टेशन रोड निवासी ज्योति ठक्कर का पर्स मेन रोड में छीन लिया था़ उसमें वे लोग अप्राथमिकी अभियुक्त थे़ आठ जनवरी 2017 को दोनों ने काली बाबू स्ट्रीट, अपर बाजार में लूटपाट का प्रयास किया था़ उस दौरान लोगों के विरोध करने पर वे लोग बाइक (जेएच 01भी-4298) छोड़ कर भाग गये थे़ बाइक कोतवाली पुलिस ने जब्त की थी.
बाद में बाइक मालिक ने कोतवाली थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी उनसे बाइक मांग कर ले गये थे और घटना को अंजाम दिया था़ उनसे उक्त युवकों का नाम और पता लेकर कोतवाली थाना प्रभारी श्यामा नंद मंडल ने छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार किया़