रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने वर्ष 2017 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके अनुसार सिविल सेवा 2016 की मुख्य परीक्षा 25 मई 2017 से नौ जून 2017 तक ली जायेगी, जबकि 2017 की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 12 नवंबर 2017 को ली जायेगी. हालांकि आयोग ने इसे संभावित तिथि माना है. नये सिलेबस के आधार पर 2016 की सिविल सेवा पीटी 18 दिसंबर 2016 को राज्य के 10 जिलों में ली गयी. इसका रिजल्ट फरवरी 2017 में जारी होने की संभावना है.
आयोग द्वारा जारी कैलेंडर
परीक्षा संभावित तिथि
बीआइटी सिंदरी एसोसिएट प्रोफेसर 17-18 जनवरी 2017
बीआइटी सिंदरी प्रोफेसर 20 जनवरी 2017
बीआइटी सिंदरी एसोसिएट प्रोफेसर (बैकलॉग) 21-22 जनवरी 2017
बीआइटी सिंदरी प्रोफेसर (बैकलॉग) 23 जनवरी 2017
सिविल जज जूनियर डिवीजन मुख्य परीक्षा 18-19 फरवरी 2017
सिविल जज जूनियर डिवीजन मुख्य परीक्षा (बैकलॉग) 11-12 फरवरी 2017
सहायक निदेशक (कृषि) 13 फरवरी 2017
यूनिवर्सिटी अॉफिसर 15 फरवरी 2017
डेंटिस्ट (बेसिक कैडर) 25 फरवरी 2017
यूनिवर्सिटी प्रोफेसर दो मार्च 2017
सहायक इंजीनियर (बैकलॉग) चार-छह मार्च 2017
सहायक इंजीनियर (रेगुलर) 14-16 मार्च 2017
पॉलिटेक्निक कॉलेज व्याख्याता 27-28 मार्च 2017
यूनिवर्सिटी एसोसिएट प्रोफेसर चार अप्रैल 2017
पॉलिटेक्निक कॉलेज व्याख्याता (बैकलॉग) 10-11 अप्रैल 2017
पॉलिटेक्निक कॉलेज विभागाध्यक्ष 19-21 अप्रैल 2017
फूड सेफ्टी अॉफिसर 30 अप्रैल 2017
2016 सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 25 मई से नौ जून 2017
2017 सिविल सेवा पीटी 12 नवंबर 2017