30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल जागृति अभियान: राज्य को मिला देश में पहला स्थान

रांची: सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा कि डिजिटल जागृति अभियान के तहत झारखंड ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अब तक झारखंड में 1.76 लाख लाभार्थियों को शिक्षित किया गया है. श्री बर्णवाल बुधवार को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में एक जनवरी 2017 को होने वाले […]

रांची: सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा कि डिजिटल जागृति अभियान के तहत झारखंड ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अब तक झारखंड में 1.76 लाख लाभार्थियों को शिक्षित किया गया है.
श्री बर्णवाल बुधवार को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में एक जनवरी 2017 को होने वाले डिजी धन मेले को लेकर बैठक कर रहे थे. श्री बर्णवाल ने निर्देश दिया कि मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग जिला प्रशासन के साथ मिल कर कर समन्वय से कार्य करे. इस मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों के द्वारा करें, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें. उन्होंने कहा कि मेले में झारखंड के गणमान्य लोगों के साथ-साथ प्रसिद्धि हस्तियों को भी इससे जोड़े तथा उन्हें आमंत्रित भी करें.
श्री बर्णवाल ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने ज्यादा-से-ज्यादा डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए क्रिसमस के मौके पर दो बड़ी इनामी योजनाओं की शुरुआत की हैं. इसमें लकी ग्राहक योजना और डिजी धन व्यापार योजना शामिल है. लकी ग्राहक योजना सामान्य उपभोक्ताओं के लिए है, जबकि डिजी धन व्यापार योजना व्यापारियों के लिए है. उन्होंने बताया कि डिजिटल माध्यम से भुगतान करके या भुगतान लेकर लोग 1000 से एक करोड़ रुपये तक के इनाम जीत सकते हैं.
सरकार की ओर से निर्धारित चार तरीकों में से किसी एक तरीके से डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है. इसके लिए 25 दिसंबर 2016 से रोजाना लकी ड्रा के जरिये 15000 विजेता चुने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें