17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक और थाना प्रभारी ने मेरे पति की हत्या करवायी : अनिता

रांची: लातेहार के बरियातू गांव में हुए सुरेश राम रजक की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग उनकी पत्नी अनिता देवी ने की है. मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पति की हत्या की गयी है, जिसमें एक दबंग व्यक्ति बजरंग प्रसाद साव की संलिप्तता है. बजरंग साव के सिर […]

रांची: लातेहार के बरियातू गांव में हुए सुरेश राम रजक की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग उनकी पत्नी अनिता देवी ने की है. मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पति की हत्या की गयी है, जिसमें एक दबंग व्यक्ति बजरंग प्रसाद साव की संलिप्तता है. बजरंग साव के सिर पर बालूमाथ थाना प्रभारी व स्थानीय जेवीएम विधायक का हाथ है.
अगर थाना प्रभारी व जेवीएम विधायक का हाथ उसके सिर पर नहीं होता, तो उसकी इतनी हिम्मत नहीं होती कि वह हमारे परिवार पर इस तरह का कहर ढाता. इसलिए प्रशासन बजरंग प्रसाद के साथ-साथ बालूमाथ थाना प्रभारी व वहां के विधायक पर भी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उसके घर के सारे सदस्य डरे हुए हैं. इसलिए प्रशासन हमारे परिवार की भी सुरक्षा सुनिश्चित करे.
पुलिस ने दरवाजा बंद करने पर लगाया बैन : अनिता देवी ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के बाद अखबारों में इससे संबंधित खबर छपी. इसके बाद बालूमाथ थाना द्वारा हमारे ही परिवार के लोगों को धमकाया जाने लगा है. मंगलवार को हमारे घर में पांच से छह बार पुलिस आयी. पुलिस दोषी पर कार्रवाई करने के बजाय, हमारे ही बाल-बच्चों को प्रताड़ित करने लगी. पुलिस के द्वारा यह चेतावनी दी गयी है कि घर का गेट बंद नहीं करना है. बार-बार आकर गेट खटखटा कर खुलवाना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें