आरती के पिता ने प्रेमनगर के मनोज तिर्की पर शराब पीकर आरती के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है़ साथ ही आरती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है़ बताया जाता है कि आरती उसके साथ ही रहती थी़ मनोज ने कहा कि क्रिसमस के दिन शराब पीने जा रहा था़ आरती उसे शराब पीने से मना कर रही थी़ लेकिन वह खाना निकालने की बात कह घर से चला गया था़ वह सोमवार की सुबह सात बजे शौच के लिए बाहर निकला था.
दिन के करीब 11 बजे घरवालों ने आरती के फांसी लगाने की बात कही़ मनाेज ने बताया कि वह खेतीबारी करता था जबकि आरती ब्यूटीशियन का काम करती थी़ शव को पोस्टमार्टम के लिए देर शाम रिम्स भेज दिया गया़