30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबीवीपी की जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न

रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र संघ चुनाव में रांची विश्वविद्यालय समेत पूरे राज्य में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर जश्न मनाया गया. प्रदेश भाजपा कार्यालय के समक्ष आतिशबाजी की गयी. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि एबीवीपी ने ऐतिहासिक जीत दिलाकर राष्ट्रवादी […]

रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र संघ चुनाव में रांची विश्वविद्यालय समेत पूरे राज्य में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर जश्न मनाया गया. प्रदेश भाजपा कार्यालय के समक्ष आतिशबाजी की गयी. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि एबीवीपी ने ऐतिहासिक जीत दिलाकर राष्ट्रवादी और सांस्कृतिक विचारधारा को मजबूती प्रदान की है. राज्य की युवा शक्ति इसके लिए बधाई के पात्र हैं.

प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने एबीवीपी के साथ आजसू पार्टी की छात्र इकाई को भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी ने विरोधियों के सारे कुचक्र को नाकाम कर दिया है. प्रदेश मंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्रशक्ति है, जिसमें ज्ञान, संस्कार और राष्ट्रीय भावों के साथ एकता के सूत्र में पीरोंने का काम विद्यार्थी परिषद जैसा छात्र संगठन ही कर सकता है. प्रदेश कोषाध्यक्ष सह सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश भर में राष्ट्रीय सोच एवं विचारधारा को मजबूती मिली. युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि युवा मोरचा ने विद्यार्थी परिषद की जीत के लिए युवाओं के बीच प्रचार-प्रसार कर अपनी महती भूमिका निभायी.

प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि राज्य की युवा छात्र शक्ति राष्ट्रीयता के भाव से लबरेज हैं. इस शक्ति ने विद्यार्थी परिषद को जीत दिला कर सारे विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पार्षद अशोक बड़ाइक ने कहा कि क्षेत्रवाद की राजनीति करने वालों को झारखंड के युवा छात्रों ने दरकिनार कर दिया है. यह जीत क्षेत्रवाद पर राष्ट्रवाद की जीत है.

एबीवीपी को बधाई देनेवालों में उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, विद्युतवरण महतो, ऊषा पांडेय, सत्येंद्रनाथ तिवारी, समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, सुनील कुमार सिंह, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, घुरन राम, मुनेश्वर साहू, मनोज सिंह, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, नूतन तिवारी, गणेश मिश्रा, हेमंत दास, जेबी तुबिद, राजेश कुमार शुक्ल, सरिता श्रीवास्तव, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, संजय जायसवाल, ज्योतिरीश्वर सिंह, नीरज पासवान, आरती सिंह, राम कुमार पाहन, सोना खान, अमरदीप यादव समेत कई लोग शामिल हैं.

चुनाव परिणाम : एक नजर में
अध्यक्ष
प्रत्याशी का नाम कॉलेज दल कितने मत मिले
दीपशिखा उरांव रांची वीमेंस कॉलेज एसीएस 03
नीरज मिंज केअो कॉलेज गुमला एसीएस 10
पवन बड़ाइक केसीबी कॉलेज बेड़ो एबीवीपी 51
रमेश टाना भगत रांची कॉलेज एसीएस 00
संतोष उरांव रांची कॉलेज एसीएस 02
सुभाष उरांव रांची कॉलेज एसीएस 20
उपाध्यक्ष
प्रत्याशी का नाम कॉलेज दल कितने मत मिले
मीनू मुंडा रांची कॉलेज एसीएस 30
पूजा कुमारी रांची वीमेंस कॉलेज एबीवीपी 50
सचिव
प्रत्याशी का नाम कॉलेज दल कितने मत मिले
धर्मेंद्र सिंह जेएन कॉलेज निर्दलीय 02
दिनेश कुमार मुरमू पीजी विभाग जेसीएम 29
नीतीश सिंह मारवाड़ी कॉलेज आजसू 53
संगीता कंडुलना बिरसा कॉलेज खूंटी एसीएस 03
संयुक्त सचिव
प्रत्याशी का नाम कॉलेज दल कितने मत मिले
मनोज बारला बिरसा कॉलेज खूंटी एसीएस 33
राजकिशोर महतो आरएलएसवाइ कॉलेज एबीवीपी 49
उप सचिव
प्रत्याशी का नाम कॉलेज दल कितने मत मिले
अंजना टेटे बिरसा कॉलेज खूंटी एसीएस 20
मनोज कच्छप पीजी विभाग आजसू 54
पूनम कच्छप केअो कॉलेज गुमला एसीएस 10
विजय प्रकाश डोरंडा कॉलेज एबीवीपी 03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें