23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों तक विकास योजना के पहुंचने से खत्म होगा माओवाद

रांची: धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप में आयोजित कार्यशाला में गुरुवार को तीन सत्र का संचालन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि नक्सल प्रभावित गांवों के ग्रामीण तक विकास योजनाओं को पहुंचा कर ही माओवाद को खत्म किया जा सकता है. पहले सत्र में सीआरपीएफ के डीजी के दुर्गा प्रसाद, ओड़िशा के एडीजी सुनील राय, स्पेशल […]

रांची: धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप में आयोजित कार्यशाला में गुरुवार को तीन सत्र का संचालन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि नक्सल प्रभावित गांवों के ग्रामीण तक विकास योजनाओं को पहुंचा कर ही माओवाद को खत्म किया जा सकता है.

पहले सत्र में सीआरपीएफ के डीजी के दुर्गा प्रसाद, ओड़िशा के एडीजी सुनील राय, स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता, आंध्र प्रदेश के स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो के आइजी बी श्रीनिवासलु, मुंबई के विशेष आइजी (जेल) राजवर्धन, साईबराबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने भाग लिया. चर्चा के दौरान सूचनाओं के लेनदेन की विशेषता व उसके महत्व पर बल दिया गया. दूसरे सत्र में एनडीआरएफ के सेवानिवृत्त डीजी पीएम नायर, स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता, पत्रकार बैजनाथ मिश्र, विजय मूर्ति व मधुकर ने माओवाद ग्रस्त क्षेत्र में मीडिया एवं सोशल मीडिया विषय पर आम लोगों का पक्ष रखा.

चर्चा के दौरान यह बात सामने आयी कि प्रभाविक इलाकों के ग्रामीणों तक विकास योजना को पहुंचा कर ही माओवाद को खत्म किया जा सकता है. इसमें सुरक्षा बलों व आम लोगों को जोड़ने के लिए मीडिया व सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है. जनता को जागरूक कर और जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचा कर संवाद स्थापित किया जा सकता है. तीसरे सत्र में माओवाद ग्रस्त क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के उपयोग विषय पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी. कहा कि विज्ञान एवं तकनीक की मदद से माओवाद समस्या पर अंकुश लगाया जा सकता है. तकनीक की मदद से सुदूर क्षेत्र में बसे लोगों को फायदा पहुंचाया जा सकता है. इस सत्र में इसरो के पूर्व वैज्ञानिक गीता वारादन, तेलंगना के स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो के डीआइजी राजेश कुमार, केंद्रीय रेल पुलिस बल के कमांडेंट जमाल खान ने अपनी बात रखी.

अधिकारियों ने की कई विषयों पर चर्चा : गुरुवार को कार्यशाला में शामिल अधिकारियों ने चार टीम में बंट कर चार विषयों पर चर्चा की. इसमें विस्फोटकों की चोरी को रोकने के लिए प्रभावशाली कार्ययोजना, पुलिस बलों के नवीकरण में सिक्यूरिटी रिलेटेड एक्सपेंडीचर (एसआरई) फंड की उपयोगिता व पुनरीक्षण, माओवादी संगठन को मिलनेवाली वित्तीय सहायता एवं उसे रोकने के उपाय और राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में अभियान में सुधार विषय शामिल हैं.
सीआरपीएफ डीजी ने मुख्यमंत्री से भेंट की : सीआरपीएफ के डीजी के दुर्गा प्रसाद ने गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से मुलाकात की. सीआरपीएफ डीजी ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को नक्सलवाद की स्थिति और इससे निबटने के लिए सीआरपीएफ के द्वारा की जा रही कार्र‌वाई की जानकारी दी. साथ ही बताया कि जल्द ही नक्सलवाद का खात्मा कर लिया जायेगा.
आज आयेंगे हंसराज गंगाराम अहीर : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर शुक्रवार को कार्यशाला में भाग लेंगे. वह कार्यशाला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. कार्यशाला में लिये गये निर्णयों की समीक्षा और इसके लिए नीति-निर्धारण की दिशा में कार्यवाही करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें