रांची: राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, प्रोजेक्ट भवन और विधानसभा की सुरक्षा के लिए जल्द ही चारों ओर स्थायी बैरिकेडिंग की जायेगी. इसके अलावा कुछ स्थानों पर ड्रॉपगेट भी लगाये जायेंगे. इसके लिए सिटी एसपी कौशल किशोर ने गुरुवार को भवन निर्माण विभाग के दो इंजीनियर के साथ उक्त स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर […]
रांची: राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, प्रोजेक्ट भवन और विधानसभा की सुरक्षा के लिए जल्द ही चारों ओर स्थायी बैरिकेडिंग की जायेगी. इसके अलावा कुछ स्थानों पर ड्रॉपगेट भी लगाये जायेंगे. इसके लिए सिटी एसपी कौशल किशोर ने गुरुवार को भवन निर्माण विभाग के दो इंजीनियर के साथ उक्त स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, सिटी डीएसपी शंभु सिंह और हटिया डीएसपी साथ में थे.
रांची पुलिस के प्रवक्ता विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर स्थल का निरीक्षण किया गया. विधानसभा और प्रोजेक्ट भवन की सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए तीन स्थानों पर स्थायी बैरकेडिंग की जायेगी.
इसके अलावा सीएम आवास की सुरक्षा के लिए चार स्थान हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर, सिदो-कान्हू पार्क और नगर निगम पार्क के पास बैरेकेडिंग होगी. राजभवन की सुरक्षा के लिए तीन स्थानों पर जैसे मछली पार्क और जाकिर हुसैन के दो स्थल का चयन निरीक्षण के दौरान किया गया है. रांची पुलिस चिह्नित किये गये स्थल पर बैरेकेडिंग के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार के भेजेगी.