उधर, जम्मूतवी एक्सप्रेस करीब 12 घंटे, दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 3:20 घंटे और संबलपुर एक्सप्रेस 1:20 घंटे विलंब से रांची पहुंची है. रांची से जानेवाली राउरकेला-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी 1:10 घंटे विलंब से खुली. जबकि, दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से चल रही थी. इस ट्रेन के मंगलवार देर रात रांची पहुंचने की सूचना थी. वहीं, जम्मूतवी सहित अन्य ट्रेनें भी विलंब से आयेंगी. वैसे, रांची से खुलनेवाली अन्य ट्रेनें निर्धारित समय से खुलीं.
Advertisement
कोहरे का असर, राजधानी व गरीब रथ समेत कई ट्रेनें लेट
रांची. कोहरे की वजह से आनंद विहार से रांची आनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 25 घंटे से अधिक देरी से चल रही है. यह ट्रेन मंगलवार के बजाय बुधवार सुबह 5:00 बजे के बाद रांची आयेगी. बुधवार को आनेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस देर रात तक रांची आयेगी. यह ट्रेन भी घंटों देरी से आनंद विहार […]
रांची. कोहरे की वजह से आनंद विहार से रांची आनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 25 घंटे से अधिक देरी से चल रही है. यह ट्रेन मंगलवार के बजाय बुधवार सुबह 5:00 बजे के बाद रांची आयेगी. बुधवार को आनेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस देर रात तक रांची आयेगी. यह ट्रेन भी घंटों देरी से आनंद विहार से खुली है.
उधर, जम्मूतवी एक्सप्रेस करीब 12 घंटे, दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 3:20 घंटे और संबलपुर एक्सप्रेस 1:20 घंटे विलंब से रांची पहुंची है. रांची से जानेवाली राउरकेला-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी 1:10 घंटे विलंब से खुली. जबकि, दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से चल रही थी. इस ट्रेन के मंगलवार देर रात रांची पहुंचने की सूचना थी. वहीं, जम्मूतवी सहित अन्य ट्रेनें भी विलंब से आयेंगी. वैसे, रांची से खुलनेवाली अन्य ट्रेनें निर्धारित समय से खुलीं.
जो ट्रेनें हुईं लेट
गरीबरथ एक्सप्रेस 3:30 घंटे
मुंबई-रांची एलटीटीई 6:20 घंटे
पटना-हटिया पाटलिपुत्र 1:15 घंटे
मौर्य एक्सप्रेस 2:30घंटे
पटना-हटिया सुपर 2:00 घंटे
सूरत-माल्दा 1:00 घंटे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement