13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनटी के बहाने विरोधी दलों के बीच दूरियां पटी

रांची़ : सीएनटी-एसपीटी में संशोधन को लेकर सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने मोरचाबंदी की है. सीएनटी-एसपीटी के बहाने विपक्षी दलों की दूरियां पटी है़ं झामुमो और झाविमो बदलते हालात में साथ आये है़ दोनों ही दलों की राजनीतिक जमीन ऐसी है कि साथ चलना मुश्किल है़ दोनों ही दल आंदोलन के बहाने जमीन बचाने […]

रांची़ : सीएनटी-एसपीटी में संशोधन को लेकर सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने मोरचाबंदी की है. सीएनटी-एसपीटी के बहाने विपक्षी दलों की दूरियां पटी है़ं झामुमो और झाविमो बदलते हालात में साथ आये है़
दोनों ही दलों की राजनीतिक जमीन ऐसी है कि साथ चलना मुश्किल है़ दोनों ही दल आंदोलन के बहाने जमीन बचाने के लिए शिद्दत से लगे है़ अब तक दोनों ही दल अलग-अलग आंदोलन चला रहे थे़ आंदोलन को नैतिक समर्थन देने की रस्म भर पूरी हो रही थी़ बड़कागांव के आंदोलन में भी दोनाें दल अलग-अलग थे़ राजनीतिक परिस्थितियां बदली है़ विधानसभा में सीएनटी-एसपीटी संशोधन बिल पारित होते ही विपक्षी दल प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के पास पहुंचे़ हेमंत के घर आंदोलन की रणनीति बनी़
उधर कांग्रेस गंठबंधन की गांठ मजबूत करने में लगा है़ कांग्रेस में झामुमो-झाविमो के साथ रिश्ते को लेकर अलग-अलग खेमा है़ एक खेमा झामुमो के साथ, तो दूसरा झाविमो से नजदीकी बनाने में लगा है़
राजद-जदयू की जमीन बचाने की कशमकश : झारखंड में राजनीति में राजद-जदयू जैसे दल जमीन बचाने की कशमकश में है़ं विधानसभा में उपस्थिति नहीं रहने की वजह से इनका नुकसान है. विपक्षी गंठबंधन के सहारे इनकी नैया पार होनी है, सो विपक्षी खेमा की गोलबंदी में दोनों ही दलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है़ राजद और जदयू विपक्ष की ओर से बाबूलाल मरांडी को आगे कर रहे है़ं
हेमंत से बाबूलाल ने बढ़ाया है संपर्क : हाल के दिनों में सरकार के खिलाफ खेमाबंदी का प्रयास तेज हुआ है़ बाबूलाल ने हेमंत सोरेन से संपर्क बढ़ाये है़ं सरकार को घेरने की रणनीति दोनों ही नेता साझा कर रहे है़ं आनेवाले दिनों में भी इसका असर दिखेगा़ झाविमो व झामुमो राजनीतिक रंजिश को दरकिनार कर साथ चलेंगे़ सीएनटी-एसपीटी के मुद्दे तक दोनों ही दलों की गलबहियां टिकनेवाली है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें