रांची:बिहार में शिक्षक बनने गये झारखंड के उमेश महतो को मारपीट कर वापस भगा दिया गया. उमेश का चयन बिहार के अरवल जिले में हाई स्कूल शिक्षक के रूप में किया गया था. सामान्य श्रेणी में उमेश ने सातवां रैंक हासिल किया था. उमेश शुक्रवार को रांची पहुंचे. उन्होंने सेंट्रल लाइब्रेरी में अपने दोस्तों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद सेंट्रल लाइब्रेरी के करीब 200 छात्र सड़क पर उतर गये.
कचहरी चौक तक जुलूस निकाला. बिहार और राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाये. कचहरी चौक पर युवकों ने बिहार सरकार का पुतला भी जलाया. उसके बाद सभी युवक जुलूस की शक्ल में ही शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव के मोरहाबादी स्थित आवास पहुंचे. मंत्री से मुलाकात का प्रयास किया. हालांकि श्रीमती उरांव से युवकों की मुलाकात नहीं हो सकी.