अनगड़ा. सुरक्षा व स्वच्छता को लेकर शुक्रवार को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जोन्हा फॉल व सीता फॉल का निरीक्षण किया. सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा, बीडीओ संध्या मुंडू, थाना प्रभारी रामबाबू मंडल ने पर्यटन मित्रों से उक्त विषय पर चर्चा की. दोनों फॉल को नशा मुक्त क्षेत्र घोषित करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि यहां शराब व मादक पदार्थ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.
इसे लेकर आनेवाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में फॉल में सीसीटीवी लगाने, सूचना केंद्र पीएसी लगाने, सीढ़ी की मरम्मत, प्लास्टिक के बोतलों को जहां-तहां फेंकने पर रोक लगाने, शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लगाने, झरना के समीप बैठने के लिए पक्का बेंच लगवाने, केबिन की संख्या बढ़ाने, सीता फॉल में जर्जर वाच टावर तोड़ने व माता सीता के मंदिर का जीर्णोद्धार सहित कई निर्णय लिये गये. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पर्यटन मित्रों को कई अहम निर्देश भी दिये गये. दिसंबर में प्रशासन व जेटीडीसी के अधिकारियों का एक संयुक्त दौरा करने का भी प्रस्ताव लाया गया. मौके पर एएसआइ रघुनंदन तिवारी, सोहन बेक, सुशांत लोहरा, धनंजय महतो, वीरेंद्र महतो सहित अन्य मौजूद थे.