28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीअत बचाव कांफ्रेस आज उर्स मैदान डोरंडा में

रांची. केंद्रीय विधि आयोग द्वारा मुसलिम पर्सनल लॉ, तलाक, विवाह आदि धार्मिक व्यवस्था में संशोधन के लिए राय मांगे जाने को संविधान की धारा 25 ए व 26 ए में दिये धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन बताते हुए एदार-ए-शरिया झारखंड ने 19 नवंबर को शरीअत बचाव कांफ्रेस का आयोजन किया है़ इसमें राज्य के मुसलमान अपना […]

रांची. केंद्रीय विधि आयोग द्वारा मुसलिम पर्सनल लॉ, तलाक, विवाह आदि धार्मिक व्यवस्था में संशोधन के लिए राय मांगे जाने को संविधान की धारा 25 ए व 26 ए में दिये धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन बताते हुए एदार-ए-शरिया झारखंड ने 19 नवंबर को शरीअत बचाव कांफ्रेस का आयोजन किया है़ इसमें राज्य के मुसलमान अपना विरोध दर्ज करायेंगे़ .

यह कार्यक्रम शरीअत व मुसलिम पर्सनल लॉ की सुरक्षा के लिए सुबह नौ से अपराह्न दो बजे तक उर्स मैदान हजरत कुतुबुद्दीन रेसालदार बाबा, डोरंडा में होगा़ यह जानकारी आयोजन समिति के मौलाना कुतूबुद्दीन रिजवी, मजहर अली सिद्दिकी, जावेद शम्सी, मौलाना जसीमुद्दीन खान, मौलाना डॉ ताजउद्दीन, कारी मोहम्मद अय्यूब, आजम अहमद, हाजी अब्दुर रउफ गद्दी, कारी इसराइल तेगी, कारी जान मोहम्मद रिजवी, मुइज अख्तर, मो रिजवान, मो नकीब, साजिद उमर, सैयद खुर्शीद अख्तर, अली उमर, पप्पू गद्दी व अन्य ने गुरुवार को दी़ उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में अलहेजाज फाउंडेशन बोस्टन, अमेरिका के अध्यक्ष मौलाना डॉ गुलाम जरकानी कादरी, पूर्व राज्यसभा सांसद सह एमएलसी और केंद्रीय एदार-ए-शरिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलयावी, शगुफ्ता यास्मिन, खुशबू खान, कौसर परवीन, सबीहा खातून आदि विचार रखेंगे़.

यह भी बताया गया कि कार्यक्रम में दो हजार महिलाओं के बैठने की जगह बनायी गयी है. उनके लिए तीन शौचालय भी होंगे़ पेयजल के आठ टैंकर और लोगों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें