13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी महिला का मोबाइल लेकर भागा युवक, प्राथमिकी

रांची : लाइन तालाब में छठ के दौरान अफ्रीकी महिला इगलबिया साइरिली और उसके साथी ने फोटो खींचने के लिए एक युवक को मोबाइल दिया़ युवक भीड़ का लाभ उठा कर मोबाइल लेकर फरार हो गया़ इस संबंध में कोतवाली थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ कोतवाली पुलिस ने मोबाइल नंबर टेक्निकल […]

रांची : लाइन तालाब में छठ के दौरान अफ्रीकी महिला इगलबिया साइरिली और उसके साथी ने फोटो खींचने के लिए एक युवक को मोबाइल दिया़ युवक भीड़ का लाभ उठा कर मोबाइल लेकर फरार हो गया़ इस संबंध में कोतवाली थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ कोतवाली पुलिस ने मोबाइल नंबर टेक्निकल सेल को दे दिया है, ताकि मोबाइल का लोकेशन पता किया जा सके़ छठ करने आये श्रद्धालुओं ने कहा कि अतिथि के साथ इस प्रकार का काम कर उस युवक ने रांची सहित अपने राज्य की इज्जत मिट्टी में मिला दी.

बताया जाता है कि होटल लीलैक में ठहरी दोनों विदेशी महिला भारत की सभ्यता-संस्कृति से प्रभावित होकर लाइन तालाब छठ देखने पहुंची थी और फोटो खिंचवाना चाह रही थी़ उनलोगों ने मोबाइल एक युवक को दिया़ युवक विदेशी महिलाओं से नजर चुरा कर भीड़ का लाभ उठा कर फरार हो गया़ छठ कर रहे लोगों ने इसकी जानकारी लाइन तालाब की छठ पूजा समिति के सदस्यों को दी. मैक से अनाउंस करने के बाद भी कोई मोबाइल लौटाने नहीं आया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें