Advertisement
अस्पतालों में आॅक्सिजन की शुद्धता जांचने को बनी कमेटी
रांची: अस्पतालों में मरीजों को दी जानेवाली ऑक्सिजन की शुद्धता की जांच होगी. राज्य औषधि निदेशालय ने शुद्धता जांचने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. तीन सदस्यीय कमेटी में औषधि निरीक्षक प्रणव प्रभात, प्रतिभा झा एवं उत्कलमणि शामिल हैं. टीम अस्पतालों में जाकर ऑक्सिजन के निर्माण की पद्धति एवं उपयोग की व्यवस्था […]
रांची: अस्पतालों में मरीजों को दी जानेवाली ऑक्सिजन की शुद्धता की जांच होगी. राज्य औषधि निदेशालय ने शुद्धता जांचने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. तीन सदस्यीय कमेटी में औषधि निरीक्षक प्रणव प्रभात, प्रतिभा झा एवं उत्कलमणि शामिल हैं. टीम अस्पतालों में जाकर ऑक्सिजन के निर्माण की पद्धति एवं उपयोग की व्यवस्था की जांच करेगी. टीम को 10 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. हालांकि जांच छठ पूजा के बाद शुरू होने की उम्मीद है.
इन मानकों के हिसाब से होगी जांच
संयुक्त निदेशक डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि जांच में यह देखा जायेगा कि ऑक्सिजन के निर्माण में यूनाइटेड स्टेट फार्मा कोपिया एवं इंडियन फार्मा कोपिया के मानक का ख्याल रखा जाता है या नहीं. इसके अलावा मरीजों तक पहुंचनेवाले ऑक्सिजन की शुद्धता कितनी है. इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों के बेड या महत्वपूर्ण वार्ड तक ऑक्सिजन पहुंचाने की व्यवस्था की जांच की जायेगी. यह भी देखा जायेगा कि वास्तव में मरीज के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचता है या सिर्फ दिखावा है.
ऑक्सीजन बनानेवालों पर होगी नजर
औषधि निदेशालय ने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि उन अस्पतालों में गहनता से जांच की जाये, जो ऑक्सिजन का खुद निर्माण करते हैं. जांच करते समय यह देखा जाये कि अस्पताल ने ऑक्सीजन का निर्माण करने से पूर्व लाइसेंस लिया है या नहीं. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है़
ये हो सकती है दिक्कत
अौषधि निदेशालय ने जांच के लिए कमेटी का गठन तो कर लिया है, लेकिन शुद्धता जांच के लिए ऑक्सिजन की सैंपलिंग कैसे होगी. जांच कहां होगी, इसका अभी तक कोई पता नहीं है. अब देखना है कि निदेशालय जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है या तथ्य संगत जांच करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement