13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी बस स्टैंड में मिला शव, हत्या की आशंका

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड परिसर में शुक्रवार की सुबह 50 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया. स्थानीय लोगों को बुला कर उसकी शिनाख्त करने के लिए कहा, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. तब पुलिस ने […]

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड परिसर में शुक्रवार की सुबह 50 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया. स्थानीय लोगों को बुला कर उसकी शिनाख्त करने के लिए कहा, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. तब पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शव बरामद होने को लेकर अभी अस्वाभाविक मौत (यूडी) का केस दर्ज कर लिया है.
मामले में सिटी डीएसपी शंभु कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने पर केस हत्या की धारा में तब्दील किया जायेगा. चुटिया पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति कहीं बाहर से आया होगा. वह शराब के नशे में होगा और गिर जाने से उसकी मौत हो गयी होगी, क्योंकि शव पर जख्म के निशान हैं.

इधर, मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि शव के पास से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है, जिस कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों को आशंका है कि व्यक्ति बस स्टैंड में कहीं बाहर से आया होगा. उससे कुछ लोगों ने लूटपाट की होगी और विरोध करने पर मारपीट की गयी होगी. इस वजह से उसकी मौत हो गयी होगी. पुलिस को कुछ लोगों ने बताया था कि व्यक्ति की मौत गला दबाने की वजह से हुई है, लेकिन जांच के क्रम में गला दबाने से संबंधित कोई निशान पुलिस को नहीं मिले हैं. पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. चुटिया पुलिस ने पहचान के लिए ह्वाट्सएप पर दूसरे थाना की पुलिस को भी शव का फोटो भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें