28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची एयरपोर्ट को पार्किंग के लिए मिलेगी डिफेंस की जमीन : जयंत

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि डिफेंस की जमीन एयरपोर्ट जुड़ी हुई है. बहुत दिनों से इस पर बातचीत हो रही थी, लेकिन अभी तक मामला लटका हुआ था. उन्होंने इस पर पहल कर रक्षा मंत्री से बातचीत की है. सहमति बनी है […]

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि डिफेंस की जमीन एयरपोर्ट जुड़ी हुई है. बहुत दिनों से इस पर बातचीत हो रही थी, लेकिन अभी तक मामला लटका हुआ था. उन्होंने इस पर पहल कर रक्षा मंत्री से बातचीत की है. सहमति बनी है कि कुछ जमीन एयरपोर्ट प्रबंधन देगा वहीं कुछ जमीन डिफेंस देगा. इसके बाद एयरपोर्ट पर पार्किंग के लिए समुचित जगह मिल जायेगा.
कुछ हवाई जहाजों को भुवनेश्वर और रायपुर से जोड़ने का प्रयास : श्री सिन्हा ने बताया कि मंगलवार से एयर इंडिया की कोलकाता-रांची विमान सेवा शुरू हुई है. विमान शाम को 6.40 बजे कोलकाता से रांची आयेगा और 7.10 बजे रांची से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा. वहीं हवाई यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मिले इसके लिए कुछ हवाई जहाजों को भुवनेश्वर व रायपुर से जोड़ने का प्रयास हो रहा है. लाेगों की मांग है कि बेंगलुरु और चेन्नई के लिए फ्लाइट हो. इस पर चर्चा चल रही है.
रांची के लिए विमानों की संख्या बढ़ाने पर विचार : जयंत सिन्हा ने कहा कि रांची में काफी संख्या में हवाई यात्री हैं. वर्तमान में करीब 10 लाख लोग हवाई यात्रा कर रहे थे. राज्य की आबादी करीब 3.15 करोड़ है. आनेवाले वर्षों में 30 से 40 लाख लोग यात्रा करें, इसके लिए फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी की योजना है.
राज्य में तीन-चार हवाई अड्डे जल्द : श्री सिन्हा ने कहा की केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान की घोषणा की है. इसके तहत राज्य में 3-4 हवाई अड्डा जल्द चालू करने की योजना है. इसमें जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, दुमका, देवघर, हजारीबाग एयरपोर्ट को चालू करना है. सभी एयरपोर्ट को रांची से जोड़ा जायेगा. सरकार के पास कई ग्लाइडर हैं, लेकिन डीजीसीए उड़ान की अनुमति नहीं दे रहा है. इस सवाल पर श्री सिन्हा ने कहा कि इस पर स्थानीय फ्लाइंग क्लब को कार्य करना होगा. फ्लाइंग क्लब मानकों को पूरा करे. वे सहयोग करेंगे.
सबका साथ, सबका विकास चाहती है भाजपा : सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. ऐसा समझौता बनाया जाये कि सभी खुश रहें. भाजपा की सोच है ‘सबका साथ, सबका विकास’. बड़कांगाव मामले में उनके द्वारा न्यायिक जांच की मांग के सवाल पर कहा कि अभी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही इस पर कुछ कहना सही होगा. लोग भावुक हैं, लेकिन वह अभी भी चाहते हैं कि न्यायिक जांच हो. इस अवसर पर सांसद महेश पोद्दार, सांसद रामटहल चौधरी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें