24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत: लाली पंचायत पहुंचा हाथियों का झुंड, 20 एकड़ में धान की फसल काे किया नष्ट

नामकुम: प्रखंड के लाली पंचायत के गरूड़पीड़ी में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने करीब 20 एकड़ में खड़ी धान की फसल को नष्ट कर दिया. हाथी अब भी गांव के बाहर डेरा जमाये हुए हैं. मंगलवार को ग्रामीण सुबह से ही हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली. […]

नामकुम: प्रखंड के लाली पंचायत के गरूड़पीड़ी में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने करीब 20 एकड़ में खड़ी धान की फसल को नष्ट कर दिया. हाथी अब भी गांव के बाहर डेरा जमाये हुए हैं. मंगलवार को ग्रामीण सुबह से ही हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली. न ही प्रशासन से ही उन्हें कोई मदद मिली. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों को भी पूरे घटनाक्रम की सूचना दी. लेकिन सभी अपना पल्ला झाड़ने में लगे रहे.

गांव के पुरेंद्र मुंडा ने बताया कि फिलहाल टीन के डब्बों, बरतन आदि को पीट कर तथा दीवाली के बचे पटाखे जला कर हाथियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन कुछ दूर जाकर हाथी दुबारा वापस आ जाते हैं.

हाथियों के झुंड में कुछ बच्चे भी हैं. जिस कारण हाथी ग्रामीणों पर कई बार हमले का प्रयास भी कर चुके हैं. लाली के कुदागढ़ा, सेरेंगटोली, गरूड़पीड़ी, हेसो, फतेहपुर, बारेडंडा व टुंंगरीटोली के लोग हाथियों को भगाने में लगे हैं तथा मशाल आदि बना कर रतजगा करने की रणनीति बना रहे हैंं. हाथियों ने गांव के विभीषण मुंडा, सुखराम मुंडा, नारायण मुंडा, सांबो मुंडा, महादेव मुंडा, चुन्नीलाल मुंडा, लखीनदास मुंडा, सुभाष मुंडा, पुरेंद्र मुंडा, गोपाल, एतवा, रामजीवन, सनिका, गोविंदा मुंडा आदि ग्रामीणों के खेत में लगी फसल को नष्ट कर दिया. भुक्तभोगी ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति व हाथियों को भगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें