जानकारी के अनुसार पिंटू साव की शादी तुपुदाना के बेरमाद सरई टोली की सुकमनी देवी के साथ सात वर्ष पूर्व हुई थी. दोनों की पांच साल की एक बेटी कोमल कुमारी है. पति-पत्नी में हमेशा मारपीट होती थी. दीपावली की रात पिंटू अपनी मां लक्ष्मी देवी से यह कह कर घर से निकला कि ससुराल जा रहा हूं. सुबह सूचना मिली कि उसका शव गरसुल बांध पर पड़ा है.
इधर, पिंटू की पत्नी सुकमनी देवी व साला नीरज मिर्धा ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. बताया कि पिंटू की हत्या उनलोगों ने की है, क्योंकि वह हमेशा मारपीट करता था. सुकमनी ने बताया कि पिंटू हमेशा गला दबाता था, जिससे तंग आकर उसने उसके सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया. वहीं, नीरज मिर्धा ने बताया कि उसने पिंटू की गरदन पर चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसके बाद शव को साइकिल पर रख कर घर से एक किलोमीटर दूर गरसुल बांध पर फेंक दिया. ओपी प्रभारी सजीत राय ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त डंडा व चाकू बरामद कर लिये गये है. पत्नी व साला को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में मृतक की मां लक्ष्मी देवी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.