Advertisement
सीआइडी एसपी ने दर्ज किया जख्मी ट्रक चालक का बयान
डीआइजी के समक्ष दिये बयान को ही दुहराया एसपी की जांच रिपोर्ट के बाद डीआइजी सुपरविजन रिपोर्ट देंगे रांची/धनबाद : सीआइडी एसपी आमोल वेणुकांत होमकर ने रांची में बुधवार को यूपी के जख्मी ट्रक चालक सह मालिक मो नाजिम का बयान दर्ज किया. नाजिम ने सीआइडी एसपी को बताया कि जीटी रोड पर पीछा कर […]
डीआइजी के समक्ष दिये बयान को ही दुहराया
एसपी की जांच रिपोर्ट के बाद डीआइजी सुपरविजन रिपोर्ट देंगे
रांची/धनबाद : सीआइडी एसपी आमोल वेणुकांत होमकर ने रांची में बुधवार को यूपी के जख्मी ट्रक चालक सह मालिक मो नाजिम का बयान दर्ज किया. नाजिम ने सीआइडी एसपी को बताया कि जीटी रोड पर पीछा कर संतोष ने गोली मारी. नाजिम ने सीआइडी एसपी के समक्ष लिखित बयान दिया. नाजिम ने मंगलवार को डीआइजी के समक्ष दिये गये बयान को ही दुहराया. एसपी की जांच रिपोर्ट के बाद डीआइजी सुपरविजन रिपोर्ट देंगे.
मामले में डीएसपी मजरुल होदा, दारोगा संतोष रजक पर कार्रवाई तय है. दोनों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हो सकती है. झूठी गवाही के लिए तोपचांची के पूर्व इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. सीआइडी एसपी ने नाजिम के पिता हाजी मुर्शीद आलम व भाई मो जाकिर से भी पूछताछ की. दोनों का बयान दर्ज किया. राजगंज जोटी रोड गोली कांड में तोपांची थाना में दर्ज कंड संख्या 98-16, राजगंज थाना में दर्ज 27-16 व तोपचांची थाना में दर्ज यूडी 5-16 की जांच सीआइडी को दी गयी. एसपी आमोल वेणुकांत होमकर के साथ एक डीएसपी व एक इंस्पेक्टर जांच टीम में शामिल हैं. तीनों मामले में सुपरविजन रांची डीआइजी रविकांत धान को देनी है.
डीआइजी व एसपी धनबाद आकर तोपचांची व राजगंज में पुलिस व स्वतंत्र गवाहों का बयान दर्ज चुके हैं. जीटी रोड पर दारोगा संतोष रजक द्वारा ट्रक चालक को गोली मारने, ट्रक चालक व खलासी को आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने, मामले में तोपचांची थानेदार उमेश कच्छप द्वारा आत्म हत्या करने, ट्रक चालक के भाई द्वारा राजगंज थाना में पुलिस वालों के खिलाफ दर्ज करायी गयी केस की जांच सीआइडी कर रही है.
सरकार ने पूर्व में ही मामले में आरोपी बाघमारा डीएसपी मजरुल होदा को हटा कर उन्हें सस्पेंड कर चुकी है. हरिहरपुर के पूर्व थानेदार संतोष रजक को भी सस्पेंड कर मुख्यालय बुला लिया गया है. तोपचांची सर्किल इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार मिश्रा को हटा कर चाईबासा भेज दिया गया है. जांच कर रहे डीआइजी व एसपी इन तीनों अफसरों से भी पूछताछ कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement