15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में अगले 20 वर्ष तक स्थापित होने के अवसर : मुरलीधर राव

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आये थे. झारखंड प्रवास के दौरान उन्होंने पार्टी के शीर्ष से लेकर सबसे निचली इकाई बूथ लेबल स्तर तक के कार्यकर्ता के साथ अलग-अलग बैठक कर सरकार और संगठन के तालमेल के संबंध में जानकारी हासिल की. केंद्रीय नेतृत्व की ओर […]

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आये थे. झारखंड प्रवास के दौरान उन्होंने पार्टी के शीर्ष से लेकर सबसे निचली इकाई बूथ लेबल स्तर तक के कार्यकर्ता के साथ अलग-अलग बैठक कर सरकार और संगठन के तालमेल के संबंध में जानकारी हासिल की. केंद्रीय नेतृत्व की ओर से इन्हें झारखंड के साथ-साथ कर्नाटक और तमिलनाडु की जिम्मेवारी भी सौंपी गयी है.
शुक्रवार को दिल्ली रवाना होने से पूर्व श्री राव ने प्रभात खबर के वरीय संवाददाता सतीश कुमार के साथ झारखंड में पार्टी की संभावनाओं व राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात के बारे में विस्तार से बातचीत की. श्री राव ने कहा कि झारखंड में पार्टी को अगले 20 साल तक स्थापित होने के अवसर हैं. झारखंड की दूसरी पार्टियों में बेंचमार्क जैसा कोई लीडर नहीं है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है. प्रस्तुत है इनसे बातचीत के प्रमुख अंश.
झारखंड में भाजपा के लिए कैसी संभावनाएं हैं, इसे आप कैसे देखते हैं?
झारखंड में भाजपा को जबरदस्त जन विश्वास मिला हुआ है. इतना विश्वास मिलना बहुत बड़ा अवसर है. केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि यह भविष्य में 20 साल तक स्थापित होने के लायक अवसर है. अब यह हम पर निर्भर है कि हम उसे उस लायक बनाते हैं या नहीं. झारखंड विविधताओं वाला राज्य है. यहां पार्टी को पैन झारखंड एजेंडा बनाना है. पैन झारखंड लीडरशिप को स्थापित करना है. अगर हम इस अवसर का उपयोग करते हैं, तो मध्यप्रदेश, गुजरात व छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी लंबे समय तक सरकार को स्थापित रह सकते हैं.
फिलहाल पार्टी के सामने कौन सी चुनौती है?
वर्तमान में पार्टी के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं है. राज्य में पार्टी के सामने कोई बेंचमार्क वाला लीडर नहीं है, जैसा कि बिहार में नीतीश कुमार हैं. इसलिए यहां पर हमारी प्रतिस्पर्द्धा खुद से है.
पार्टी की सफलता और असफलता खुद पर निर्भर है. एकीकृत बिहार के समय से झारखंड में भाजपा मजबूत रही है. विपक्ष में रहते स्थापित होना नेता और पार्टी के लिए अलग चुनौती होती है. सरकार में रहते हुए आप मूलभूत काम से ही स्थापित हो सकते हैं. अटल जी अधिकांश समय तक विपक्ष के नेता के तौर पर आइकन रहे. सत्ता में रहने हुए पैन आइकन बनना है, तो आपके पास एक ही रास्ता है. सत्ता का उपयोग जनहित में करते हुए जन स्वीकार्यता को बढ़ाना. इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है. इसलिए भाजपा नेतृत्व व पार्टी के सामने यह अवसर है कि जनता ने जो विश्वास दिया, उसे स्थायी बनाना है. अपना बेंचमार्क खड़ा करना.
रघुवर सरकार के दो साल के कार्यकाल को कैसे देखते हैं?
इससे पहले झारखंड हमेशा से भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता रहा है. तत्कालीन मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्री जेल गये. आज परिस्थितियां बदल गयीं हैं. सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है. मैं जहां भी गया, लोग सड़क, बिजली, पानी के संबंध में काम होने की बात कर रहे हैं. यह पार्टी व सरकार के लिए शुभ संकेत है. मेरी मुख्यमंत्री से बात हुई है. वे युवा, महिला, किसान व ट्राइबल वर्ग के हितों के लिए अलर्ट हैं. लक्ष्य तय कर समय सीमा पर काम करने का प्रयास किया जा रहा है.
आपको लगता है कि सरकार व संगठन में गैप है?
भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. कार्यकर्ताओं में कुछ असंतोष रहता है. ऐसी कोई बड़ी बात नहीं है, जिसका समाधान नहीं हो सकता है. कुछ दिनों पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बदले गये. अब नये अध्यक्ष आ गये हैं. इसको लेकर थोड़ी देर हुई. कमेटी बन जायेगी, तो सारा बैकलॉग दूर हो जायेगा.
आदिवासी मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है? इससे पार्टी कैसे निबटेगी?
भाजपा आदिवासी विरोधी पार्टी नहीं है. भाजपा के कोर आइडियाज में ट्राइबल आइडेंटिटी को लेकर कोई विवाद नहीं है. यह मैं सिर्फ झारखंड के विषय मेंनहीं कह रहा हूं, पूरे देश की बात कररहा हूं.
केंद्र में जब भाजपा की सरकार बनी, तो आदिवासियों का मंत्रालय बनाया गया. इससे स्पष्ट होता है कि हम आदिवासी हितों को और मजबूत करना चाहते हैं. राज्य सरकार का इरादा भी आदिवासियों को सशक्त करना है. सरकार की मंशा साफ है. कम्यूनिकेशन गैप होने की वजह से विपक्ष की ओर से विवाद खड़ा किया जा रहा है. संगठन के माध्यम से सरकार जनता के बीच जायेगी. जल्द ही सारी समस्याओं का निदान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें