Advertisement
रातू रोड को कांके रोड से जोड़नेवाली योजना लटकी
रांची: रातू रोड को कांके रोड से जोड़नेवाली सड़क की योजना फिलहाल लटक गयी है. इस पर अब बाद में काम होगा. पथ निर्माण विभाग ने इस योजना से अपना हाथ खींच लिया है. विभागीय अभियंताअों का कहना है कि अब नगर विकास विभाग इस योजना को देखेगा. नगर विकास ने इच्छा जतायी है कि […]
रांची: रातू रोड को कांके रोड से जोड़नेवाली सड़क की योजना फिलहाल लटक गयी है. इस पर अब बाद में काम होगा. पथ निर्माण विभाग ने इस योजना से अपना हाथ खींच लिया है. विभागीय अभियंताअों का कहना है कि अब नगर विकास विभाग इस योजना को देखेगा. नगर विकास ने इच्छा जतायी है कि उसके माध्यम से इस योजना का काम हो.
क्या थी योजना : पथ विभाग की योजना के मुताबिक रातू रोड को हेसल मार्ग से कांके डैम होते हुए कांके रोड तक जोड़ना था. इसके लिए पुल का भी निर्माण कराना था. विभाग इसके लिए डीपीआर तैयार करा रहा था, ताकि जल्द से जल्द इसके निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जा सके.
क्या होगा लाभ
हेसल से डैम होते हुए कांके रोड के जुड़ जाने से रातू रोड पर ट्रैफिक का भार कम हो जायेगा. वहीं रातू रोड मुख्य मार्ग से कांके जानेवाले लोगों को राहत मिलेगी. वे इस रास्ते को पकड़ कर सीधे कांके चले जायेंगे. फिलहाल लोगों को रातू रोड आना पड़ता है. इसके बाद कांके रोड पकड़ कर कांके की अोर जाना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement