रांची: कोकर डिस्टिलरी पुल पर एक माह में बन जायेगा. यह दावा है पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों का. हालांकि, काम करा रहे ठेकेदार को काम पूरा करने के लिए 22 नवंबर तक का समय दिया गया है. विभाग ने उसे तय समय में काम खत्म करने का निर्देश दिया है.
इस पुल का निर्माण 2.74 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. पहले से बने पुल को ध्वस्त करके यहां नया पुल का निर्माण कराया जा रहा है. फिलहाल पुल के दोनों अोर ढलाई का काम हो गया है. यानी वॉल खड़ा कर लिया गया है. अब उसके ऊपर ढलाई करना है. इसके बाद एप्रोच रोड का काम भी कराना होगा.
लोगों को हो रही परेशानी
फिलहाल, इस मार्ग पर आने-जाने के लिए डायवर्सन का निर्माण कराया गया है. डायवर्सन की स्थिति ठीक नहीं होने से आवागमन में परेशानी हो रही है. बरसात में डायवर्सन का हाल जर्जर हो गया है. पूरे डायवर्सन पर पत्थर निकल आये हैं. इससे दोपहिया वाहनों के परिचालन में और भी दिक्कतें हो रही है. वहीं दुर्घटनाएं भी हो रही हैं.