रांची: राजधानी में दुर्गोत्सव धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. करीब पांच दिनों तक चले इस दुर्गोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया. इस दौरान नगर निगम की ओर से भी साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी.
दिन के समय पूजा के मद्देनजर भारी भीड़ काे देखते हुए नगर निगम ने रात में तीन बजे से सफाई अभियान प्रारंभ करने की योजना बनायी. रात को तीन बजे जब लोग मेला घूम कर घर के लिए रवाना होते थे. उस समय निगम के कर्मचारी सफाई का काम शुरू करते थे. इस कारण इस अभियान से किसी श्रद्धालु को परेशानी भी नहीं हुई. नतीजा जिन सड़कों पर सुबह में कूड़े का ढेर दिखता था, वे सड़कें सुबह तक चकाचक दिखती थीं.
अधिकारियों के जिम्मे थी सफाई : दुर्गा पूजा के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया था. आम तौर पर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी सुपरवाइजरों की होती है. परंतु इस बार अधिकारियों को इसका जिम्मा दिया गया. वाट्सएप ग्रुप बना कर सफाई अभियान की तसवीरें मंगायी जाती थी. इस प्रकार से सफाई व्यवस्था का प्लान धरातल पर उतरा.