Advertisement
एक्शन प्लान के लिए मांगे आवास व मच्छरदानी
रांची: राज्य में चल रहे विभिन्न एक्शन प्लान की सफलता के लिए जिले के उपायुक्तों ने सरकार को कई जरूरतें बतायीं. उन्होंने सरकार को इंदिरा आवास, बिजली, मेडिकेटेड मच्छरदानी, पुलिस कैंप, थाना भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र व अांगनबाड़ी केंद्र बनाने की जरूरत बतायी है. किस एक्शन प्लान के लिए क्या चाहिए पेशरार एक्शन प्लान : लाेहरदगा […]
रांची: राज्य में चल रहे विभिन्न एक्शन प्लान की सफलता के लिए जिले के उपायुक्तों ने सरकार को कई जरूरतें बतायीं. उन्होंने सरकार को इंदिरा आवास, बिजली, मेडिकेटेड मच्छरदानी, पुलिस कैंप, थाना भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र व अांगनबाड़ी केंद्र बनाने की जरूरत बतायी है.
किस एक्शन प्लान के लिए क्या चाहिए
पेशरार एक्शन प्लान : लाेहरदगा के डीसी ने ग्राम पंचायतों में स्कूल के लिए सही समय सारणी तय करने का आग्रह किया है. वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से शत प्रतिशत आबादी को आच्छादित करने का आग्रह किया है. सोलर जलापूर्ति योजनाअों के लिए अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराने की भी मांग डीसी ने की है.
अड़की एक्शन प्लान : खूंटी के डीसी ने अतिरिक्त इंदिरा आवास, मेडिकेटेड मच्छरदानी, सोलर लाइट, सोलर चार्ज स्टेशन आदि की मांग की है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने एक-दो माह में मेडिकेटेड मच्छरदानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. वहीं कोचांग व टोड़ांग में स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए नये भवन की जरूरत बतायी गयी है.
पारसनाथ एक्शन प्लान : गिरिडीह के डीसी ने पर्यटन विभाग से वेब पोर्टल बनाने व एक्शन प्लान क्षेत्र में रिंग रोड बनाने का अनुरोध किया है. पीपरटांड़ में एकल्व्य विद्यालय के लिए अतिरिक्त राशि की जरूरत भी बतायी गयी है. यहां आठ स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने व स्वास्थ्य उपकरण खरीदने की जरूरत बतायी गयी है.
पोड़ाहाट एक्शन प्लान : पश्चिमी सिंहभूम के डीसी ने पोरागीर व सेरेंगदा में दो कैंप की जरूरत बतायी है. गुदरी में थाना भवन बनाने का अनुरोध भी किया गया है.
सोनाघाटी एक्शन प्लान : यहां के लिए चार डॉक्टरों की जरूरत बतायी गयी है. ऐसे में चिकित्सकों के पदस्थापन के साथ ही 10 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानी देने का अनुरोध किया गया है.
सरयू एक्शन प्लान : यहां आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए राशि की जरूरत बतायी गयी है. ऐसे में मनरेगा के तहत कन्वर्जेंस करने का भी निर्देश दिया गया है.
बनालात एक्शन प्लान : गुमला के डीसी ने बनालात में खोले गये दो स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए अनुरोध किया है. यहां के डीसी ने आइडीसी सेंटर खोलने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया है. बिरसा आवास पूरा कराने के लिए अतिरिक्त राशि की जरूरत भी बतायी गयी है.
कुंदा लावालौंग एक्शन प्लान : हंटरगंज व प्रतापपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने पर बल दिया गया है. इसकी जरूरत बतायी गयी है.
डोमचांच एक्शन प्लान : यहां 41 आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाने की जरूरत बतायी गयी है. इसको लेकर सरकार से बातचीत की जा रही है. वहीं मोबाइल टावरों की भी जरूरत सरकार के समक्ष रखी गयी है.
झुमरा एक्शन प्लान : बोकारो के डीसी ने रहावन व चतरोछटी में दो बैंकों की आवश्यकता बतायी है. यहां बिजली संकट के मद्देनजर 34 ट्रांसफारमर को बदलने का अनुरोध सरकार से किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement