झारखंड में एक वर्ष 11 माह का कार्यकाल सबसे अच्छा रहा है. यहां से बहुत सारी यादें लेकर चंडीगढ़ जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बहुत कुछ किया. कोई भी इंसान पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता है. कुछ ना कुछ कमियां हर इंसान में रहती हैं. उनसे भी गलती हुई होगी. उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार झारखंड की भलाई के लिए कार्य किया. झारखंड के लोग जब भी बुलायेंगे या मौका मिला, तो भागते हुए आयेंगे.
उधर, शुक्रवार को दिन के 10 बजे कांके रोड स्थित चीफ जस्टिस आवास पर हाइकोर्ट रजिस्ट्री के सदस्यों की तरफ से निवर्तमान चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह के सम्मान में भोज दिया गया. इस दाैरान उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती सहित हाइकोर्ट के सभी न्यायाधीशगण, रजिस्ट्री के सदस्यों सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. विदाई समारोह के बाद निवर्तमान चीफ जस्टिस श्री सिंह परिवार के सदस्यों के साथ दिन के लगभग 11.50 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए.