22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज के लिए कंसल्टेंट नियुक्त होंगे

रांची: कोडरमा, बोकारो व चाईबासा में मेडिकल कॉलेज तथा जमशेदपुर में अस्पताल का निर्माण होगा. इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त किये जायेंगे. कंसल्टेंट डीपीआर तैयार करेंगे और निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगे. झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड(जेएसबीसीसीएल)ने प्रस्ताव आमंत्रण की सूचना जारी कर दी है. कोडरमा, बोकारो व चाईबासा में सौ-सौ सीट का मेडिकल कॉलेज […]

रांची: कोडरमा, बोकारो व चाईबासा में मेडिकल कॉलेज तथा जमशेदपुर में अस्पताल का निर्माण होगा. इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त किये जायेंगे. कंसल्टेंट डीपीआर तैयार करेंगे और निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगे. झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड(जेएसबीसीसीएल)ने प्रस्ताव आमंत्रण की सूचना जारी कर दी है. कोडरमा, बोकारो व चाईबासा में सौ-सौ सीट का मेडिकल कॉलेज और 500 बेड के अस्पताल का निर्माण होगा. वहीं जमशेदपुर में 500 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जायेगा.
निकल चुकी है निविदा
राज्य सरकार द्वारा हजारीबाग, पलामू व दुमका में 500 बेड व सौ सीट के मेडिकल कॉलेज की निविदा जारी कर दी गयी है. यह निविदा भी जेएसबीसीसीएल द्वारा जारी की गयी है. 885 करोड़ की लागत से तीनों मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा. इसके लिए एक ही पैकेज में निविदा जारी की गयी है. 31 अक्तूबर को प्री बिड मीटिंग होगी. निविदा 11 नवंबर तक जमा की जानी है.
अभी तीन ही कॉलेज
वर्तमान में झारखंड में तीन मेडिकल कॉलेज ही हैं. रांची में रिम्स, जमशेदपुर में एम जीएम और धनबाद में पीएमसीएच. तीनों मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था की खबरें आती रहती हैं. रिम्स को अबतक पूरी तरह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में बदला नहीं जा सका है. यही स्थिति एमजीएम और पीएमसीएच की भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें