रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा संभावित प्रत्याशियों की बही खाता तैयार करा रही है. सभी 14 लोकसभा सीटों का जातिगत ब्योरा के साथ-साथ अन्य दलों के प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करायी जा रही है.
इसको लेकर भाजपा के केंद्रीय स्तर की तीन टीम झारखंड के दौरे पर है. आरएसएस, केंद्रीय नेतृत्व के अलावा एक एजेंसी को सव्रे की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इन्हें एक सप्ताह मे सव्रे कर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेवारी दी गयी है. तीनों टीम की ओर से सव्रे के आकलन करने के बाद केंद्रीय नेतृत्व प्रत्याशी का नाम तय करेगा. साथ ही आगे की रणनीति बनायी जायेगी.
इधर प्रदेश भाजपा की ओर से भी चुनाव समिति का गठन कर दिया गया है. समिति लोकसभा के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर विचार-विमर्श कर रही है. चुनाव समिति 20 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेगी.