Advertisement
चारों ओर से घेरा और लोगों पर बरसा दी गोलियां
उग्रवादियों की गोली से जख्मी लोगों के परिजनों ने घटना के बारे में बताया अजय दयाल रांची : अड़की (खूंटी) के रायतोडांग में ग्राम सभा पर पीएलएफआइ के उग्रवादियों द्वारा की गयी फायरिंग में घायल चार व्यक्ति को रिम्स में भरती कराया गया है़ घायल विक्रम पूर्ति, पाको पूर्ति और टोटो मुंडा आर्थो व सिनु […]
उग्रवादियों की गोली से जख्मी लोगों के परिजनों ने घटना के बारे में बताया
अजय दयाल
रांची : अड़की (खूंटी) के रायतोडांग में ग्राम सभा पर पीएलएफआइ के उग्रवादियों द्वारा की गयी फायरिंग में घायल चार व्यक्ति को रिम्स में भरती कराया गया है़ घायल विक्रम पूर्ति, पाको पूर्ति और टोटो मुंडा आर्थो व सिनु मुंडा सर्जरी विभाग में भरती है़ परिजनों ने जो बातें बतायीं, वह दिल दहला देनेवाली है़
बताया गया कि बैठक के 20 मिनट के बाद ही पीएलएफआइ के करीब 30 हथियार बंद उग्रवादी आये और लोगों को चारों ओर से घेर लिया़ 15-20 उग्रवादी बैठक कर रहे लोगों के सामने थे, जबकि 8-10 उग्रवादी दूर खड़े थे़ उग्रवादियों ने कहा कि तुम लोग शांति सेना की बैठक कर रहे हो और अंधाधुंध फयरिंग शुरू कर दी़
इससे वहां अफरा-तफरी व भगदड़ मच गयी़ सभी लोग भागने लगे़ जो लोग नहीं भाग पाये, उसे उग्रवादियों ने गोली मार दी़, जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गयी़
घायल के परिजनों ने बताया कि अड़की थाना की पुलिस वहां कभी नहीं आती़ पुुलिस के साथ गांववालों की कोई बैठक भी कभी नहीं हुई है. फिर भी न जाने क्यों उग्रवादियों को शांति सेना की बैठक के बारे में गलत सूचना मिल गयी.
हर सप्ताह होती है ग्राम सभा की बैठक : हाथ में गोली लगने से घायल विक्रम पूर्ति के पुत्र मंगरा पूर्ति ने बताया कि हर सप्ताह ग्राम सभा की बैठक गांव मेें होती है़ सोमवार को भी ग्राम सभा की बैठक ग्राम प्रधान बगराय मुंडा के नेतृत्व में हो रही थी. बैठक में 60-70 लोग शामिल थे़ इसमें गांव की समस्या पर बात हो रही थी़ मुख्य रूप से फसल को बरबाद होने से बचाने पर चर्चा चल रही थी़ मीटिंग में यह बात उठी की फसल तैयार हो गयी है़
गाय, बैल, बकरी व अन्य जानवर फसल को बरबाद न करे दें, इसिलए जानवरों को चराने के लिए हर घर का कोई न कोई सदस्य अपने जानवरों के साथ रहेगा़ 3़ 30 बजे बैठक शुरू हुई थी. 20-25 मिनट बैठक चली ही थी कि उग्रवादी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें कुछ लोग मारे गये, जबकि कुछ लोग जख्मी हो गये़
14 सितंबर को उग्रवादियों ने की थी मारपीट : हाथ में गोली लगने से घायल टाेटो मुंडा के चचेरे भाई ने बताया कि ग्राम सभा की बैठक में घेर कर ग्रामीणाें ने उग्रवादियों पर गोली चलायी़ उसने बताया कि 14 सितंबर को उग्रवादियों ने कुछ ग्रामीणों को घर से निकाल- निकाल कर पीटा था़ घटना के कुछ दिनों के बाद पुलिस वहां पहुंची थी़
सुबह पांच बजे खूंटी सदर अस्पताल पहुंची पुलिस
मंगरा पूर्ति ने बताया कि घटना के बाद रायतोडांग में घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची़ मंगलवार की सुबह पांच बजे खूंटी सदर अस्पताल में पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी हमलाेगों से ली़ खूंटी से हमलोगों का गांव लगभग 30 किलोमीटर है. पुलिस रायतोडांग गांव नहीं आती है़ जब कोई घटना होती है, तो आती है, लेकिन पांच छह घंटे देर से या दूसरे दिन.
घायलों को पांच-पांच हजार सहायता राशि दी गयी
सीनियर एसपी के आदेश पर सदर डीएसपी मंगलवार की रात घायलों से मिलने रिम्स पहुंचे. उनका हालचाल जाना और चारों घायलों को पांच-पांच हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की. उनके साथ बरियातू थाना प्रभारी और रिम्स प्रबंधन के कुछ अधिकारी भी मौजूद थे.
हमारे घर में नहीं कोई कमानेवाला
पैर में गोली लगने से घायल पाको पूर्ति की बहन बिरसी पूर्ति ने बताया कि गांव की समस्या के समाधान के लिए बैठक हो रही थी़ उसी बैठक में उग्रवादियों ने गोली चलायी़ गोली पाको पूर्ति के पैर में लगी है़ डॉक्टरों का कहना है कि जख्म ठीक होने में काफी दिन लगेगा़ हमारे घर में भाई के अलावा कोई कमानेवाला नहीं है़ इसके रिम्स में भरती रहने से हमें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement