रांची/बुंडू: बुंडू थाना क्षेत्र के गोसांईडीह के समीप रांची-टाटा मार्ग पर बुधवार को बारातियों से भरी एक बस बेकाबू होकर पलट गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 35 बाराती घायल हो गये. घायलों में पांच की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इनमें कुछ महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को बुंडू रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों की रिम्स में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार घटना दिन के लगभग 10 बजे की है. अपूर्वा नामक यात्री बस (ओआर-11-जे-4016) से सभी लोग चांडिल के सुखसारी गांव से गोला के सारगा गांव बारात गये थे. वापसी के क्रम में गोसांईडीह के पास बस बेकाबू होकर एक गड्ढे में जा गिरी. हादसे में नीमडीह निवासी जनार्दन कालिंदी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को बुंडू रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को रिम्स रेफर किया गया. इसी बीच रास्ते में चांडिल निवासी रोथू सिंह सरदार की मौत हो गयी. रिम्स में गंभीर रूप से घायल अन्य सात लोगों का इलाज चल रहा है. घायल बारातियों ने बताया कि वर-वधू दूसरे वाहन में सवार थे.