24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्ज के कारण भी होती है पायरिया की समस्या

ऑनलाइनहेल्थकाउंसलिंग रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान पेरियोडॉटिस्ट तथा ओरल इंप्लाटोलॉजिस्ट डॉ आकांक्षा चौधरी ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि दांतों के टेढ़ा-मेढ़ा होने पर उसे ब्रेसेज लगा कर ठीक किया जाता है. इसके लिए मेटालिक ब्रेसेज भी इस्तेमाल […]

ऑनलाइनहेल्थकाउंसलिंग
रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान पेरियोडॉटिस्ट तथा ओरल इंप्लाटोलॉजिस्ट डॉ आकांक्षा चौधरी ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि दांतों के टेढ़ा-मेढ़ा होने पर उसे ब्रेसेज लगा कर ठीक किया जाता है. इसके लिए मेटालिक ब्रेसेज भी इस्तेमाल में लाये जाते हैं.
दांतों का बाहर की ओर निकला होने पर डेंटल इप्लांट की मदद से ठीक किया जाता है. इसके अलावा फिक्सड ब्रिज तकनीक की मदद से भी बाहर निकले दांतों को सही आकार दिया जाता है. पायरिया के संबंध में उन्होंने बताया कि इस समस्या में मसूढ़ों व दांतों से खून आने के साथ दुर्गंध आने लगती है. यदि इसका समय पर इलाज नहीं कराया जाये, तो संक्रमण बढ़ता जाता है और दांत हिलने लगते हैं. इसके बाद दांत टूटने लगते हैं. इस समस्या को स्केलिंग की मदद से दूर किया जाता है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके. पायरिया के कारण मुंह की हड्डियों में भी संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है, जो खतरनाक है.
दांतों को बचाने के लिए सही तरीके से ब्रश करना आवश्यक है. इसके साथ ही पान-गुटखा, चाय, कॉफी व सिगरेट से बचना चाहिए. दांतों की सुरक्षा के लिए थोड़े समय के अंतराल पर पानी पियें तथा कुल्ला अवश्य करें. ध्यान रखें कि कब्ज के कारण भी पायरिया की समस्या होती है. कब्ज के कारण पेट में बनने वाला अम्ल गले के माध्यम से मुंह में आता है, जो दांतों की बाहरी परत को नुकसान पहुंचाता है. डायबिटीज की समस्या होने पर भी दांतों और मसूढ़ों का ख्याल रखना जरूरी है.
डॉक्टर का पता : डॉ आकांक्षा चौधरी, लोअर ग्राउंड, इस्टर्न मॉल, पैटालून बिल्डिंग, लालपुर, रांची. दूरभाष : 8252515434, 9473088775

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें