Advertisement
प्रदीप आैर प्रकाश ने नहीं की क्रॉस वोटिंग : बाबूलाल
रांची: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी के विधायकों पर लगाये गये क्राॅस वोटिंग के आरोप को बेबुनियाद व निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव व प्रकाश राम ने क्रॉस वोटिंग नहीं की है. सोची समझी राजनीति के तहत इन पर आरोप लगाये जा रहे […]
रांची: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी के विधायकों पर लगाये गये क्राॅस वोटिंग के आरोप को बेबुनियाद व निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव व प्रकाश राम ने क्रॉस वोटिंग नहीं की है. सोची समझी राजनीति के तहत इन पर आरोप लगाये जा रहे हैं. यह झाविमो विधायक दल के नेता को हतोत्साहित करने की कोशिश है. झाविमो ने ही राज्यसभा चुनाव में हुए हॉर्स ट्रेडिंग की जांच को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के पास शिकायत दर्ज करायी है. विपक्षी दल बेवजह इस आरोप को तूल दे रहे हैं. श्री मरांडी शनिवार को डिबडीह स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि झाविमो की बुनियाद ही भ्रष्टाचार के विरोध के रूप में खड़ी हुई है. पार्टी ने कभी भी सत्ता के लिए समझौता नहीं किया. हमेशा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया. सदन से सड़क तक भ्रष्टाचार के खिलाफ मोरचा खोला गया. वर्ष 2012 के राज्यसभा चुनाव में भी पार्टी ने निर्वाचन आयोग के पास शिकायत दर्ज करा कर स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने का आग्रह किया था. पार्टी की शिकायत पर ही चुनाव रद्द हुआ. फिलहाल इसकी सीबीआइ जांच चल रही है. एक सवाल के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि पार्टी सभी विपक्षी दलों को एक साथ लेकर चलने का प्रयास कर रही है. यह प्रयास जारी रहेगा.
मरांडी बतायें, किस आधार पर दिया क्लीन चिट : मित्तल
रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी द्वारा प्रदीप यादव व प्रकाश राम को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोप से क्लीन चिट देने पर आश्चर्य जताया है. श्री मित्तल ने कहा कि उनकी पार्टी के तत्कालीन महासचिव सुनील साहू ने दोनों विधायकों पर क्रॉस वोटिंग का आरोप लगाया है. बाबूलाल को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके पास कौन सी जांच एजेंसी है, जिसके आधार पर उन्होंने 48 घंटे के अंदर अपने विधायकों को क्लीन चिट दे दिया.
बाबूलाल द्वारा सिर्फ अपनी ही पार्टी को ईमानदार बताने पर भी श्री मित्तल ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसका जवाब अब झामुमो व कांग्रेस को देना है. अप्रत्यक्ष रूप से बाबूलाल उन्हें भ्रष्ट बता रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement