Advertisement
हड़ताल को लेकर शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का दावा, 12 हजार पारा शिक्षक ही हड़ताल पर
रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की रिपाेर्ट के अनुसार राज्य में पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण पठन-पाठन बाधित नहीं हो रहा है. 70 हजार पारा शिक्षक में से मात्र 12 हजार पारा शिक्षक ही हड़ताल पर हैं. छह जिलों में पारा शिक्षकों की हड़ताल का कोई असर नहीं है. रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला, […]
रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की रिपाेर्ट के अनुसार राज्य में पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण पठन-पाठन बाधित नहीं हो रहा है. 70 हजार पारा शिक्षक में से मात्र 12 हजार पारा शिक्षक ही हड़ताल पर हैं. छह जिलों में पारा शिक्षकों की हड़ताल का कोई असर नहीं है. रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला, बोकारो व कुछ अन्य जिलों में 90 फीसदी से अधिक पारा शिक्षक विद्यालय जा रहे हैं. इसके अलावा अधिकांश जिलों में पारा 80 फीसदी से अधिक पारा शिक्षक विद्यालय जा रहे हैं.
जिन विद्यालयों में पारा शिक्षक स्कूल नहीं जा रहे हैं, वहां सरकारी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सभी विद्यालयों में पठन-पाठन चल रहा है. हड़ताल के कारण पठन-पाठन बाधित नहीं हो रहा है. पारा शिक्षकों की हड़ताल को लेकर सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक से प्रतिदिन रिपोर्ट देने को कहा गया है. राज्य में पारा शिक्षक 17 सितंबर से हड़ताल पर हैं. पारा शिक्षक संघ का दावा है हड़ताल पूरी तरह सफल है. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि हड़ताल के कारण लगभग 19 हजार नव उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पठन-पाठन बाधित है. अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो आनेवाले दिनों में और उग्र आंदोलन किया जायेगा.
शिक्षा सचिव ने कहा, होगी कड़ी कार्रवाई
बीआरपी-सीआरपी व पारा शिक्षकों ने गुरुवार को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक का घेराव किया. शिक्षा सचिव प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक के लिए हजारीबाग गयी थीं. पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी कार्यक्रम स्थल के बाहर काला बिल्ला लगाकर धरना पर बैठ गये. आंदोलनकारी शिक्षा सचिव से मिलने की मांग कर रहे थे. बैठक समाप्त होने के बाद बीआरपी-सीआरपी व पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव से मुलाकात की. शिक्षा सचिव ने कहा कि उनकी जो भी जायज मांग है, सरकार उसे पूरा करेगी. उस पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है. कुछ प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था. केंद्र सरकार ने मानदेय में 25 फीसदी बढ़ोतरी को स्वीकृति नहीं दी. उन्होंने कहा हड़ताली पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी अगर जल्द काम पर नहीं लौटते हैं, तो सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी
हड़ताली पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी ने गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली. प्रखंड स्थित बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी की गयी, जिसकी वजह से कामकाज प्रभावित हुआ. पारा शिक्षक 24 सितंबर को विधायक आवास का घेराव करेंगे. इधर, दूसरी ओर झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मी भी बुधवार को नौवें दिन हड़ताल पर रहे. कर्मचारी छठा वेतनमान व ग्रुप बीमा का लाभ देने की मांग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement