जल संसाधन विभाग द्वारा तालाब का गहरीकरण किया जाना था. इसके लिए 1.23 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी थी. शिकायत थी कि मात्र 23 लाख रुपये ही खर्च हुए और सारी राशि की निकासी कर ली गयी. 26 जुलाई को मुख्यमंत्री ने ‘सीधी बात’ कार्यक्रम में दो दिनों में विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. रिपोर्ट नहीं आने पर सचिव ने यह आदेश दिया है.
Advertisement
जनसंवाद: तालाब निर्माण में बरती गयी अनियमितता, योजना के एक करोड़ रुपये का हिसाब नहीं
रांची: मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में बुधवार को सुनवाई के दौरान तालाब गहरीकरण में अवैध रूप से एक करोड़ रुपये की निकासी का मामला सामने आया. मामला गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के घरमुंडो कला गांव का है. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने इसे गबन का मामला बताते हुए दोषी पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई […]
रांची: मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में बुधवार को सुनवाई के दौरान तालाब गहरीकरण में अवैध रूप से एक करोड़ रुपये की निकासी का मामला सामने आया. मामला गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के घरमुंडो कला गांव का है. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने इसे गबन का मामला बताते हुए दोषी पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया.
जल संसाधन विभाग द्वारा तालाब का गहरीकरण किया जाना था. इसके लिए 1.23 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी थी. शिकायत थी कि मात्र 23 लाख रुपये ही खर्च हुए और सारी राशि की निकासी कर ली गयी. 26 जुलाई को मुख्यमंत्री ने ‘सीधी बात’ कार्यक्रम में दो दिनों में विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. रिपोर्ट नहीं आने पर सचिव ने यह आदेश दिया है.
कुजू थाना प्रभारी पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई, एसपी बतायें
रामगढ़ के गंगा सागर 19 जुलाई से कुजू से लापता हैं. इनकी गुमशुदगी की शिकायत सनहा के रूप में दर्ज तो की गयी, लेकिन नियमानुसार एफआइआर दर्ज नहीं की गयी. अब तक गुमशुदा व्यक्ति का सुराग नहीं मिल पाया है. इस पर श्री वर्णवाल ने रामगढ़ एसपी से स्पष्टीकरण मांगा है. पूछा गया है कि अब तक एफआइआर दर्ज नहीं करने वाले कुजू थाना प्रभारी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? स्थिति स्पष्ट करने के लिए उन्हें सात दिनों का समय दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement