30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात सड़कों को खोद कर बनाया ही नहीं

रांची : सिवरेज-ड्रेनेज के लिए एक-एक कर शहर की सभी सड़कों को खोदा जा रहा है, लेकिन पाइप बिछाने के बाद सड़कों पर खोदे गये गड्ढों को सही से भरा नहीं जा रहा है. इस कारण इन सड़कों से गाड़ियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. राहगीरों को भी दिक्कत हो रही है. इन दिनों […]

रांची : सिवरेज-ड्रेनेज के लिए एक-एक कर शहर की सभी सड़कों को खोदा जा रहा है, लेकिन पाइप बिछाने के बाद सड़कों पर खोदे गये गड्ढों को सही से भरा नहीं जा रहा है. इस कारण इन सड़कों से गाड़ियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. राहगीरों को भी दिक्कत हो रही है. इन दिनों बजरा व लोहा सिंह मार्ग इलाके में यह दृश्य देखने को मिल रहा है. इन इलाके में सात सड़क को जेसीबी से खोद कर पाइप बिछायी गयी, पर एक भी सड़क को री-स्टोर (यथावत) नहीं किया गया. सिर्फ गड्ढे में मिट्टी डाल दी जा रही है, जबकि क्षतिग्रस्त हिस्से को पहले की तरह बनाने का प्रावधान है.
डेढ़ माह से परेशान हैं लोग : बजरा व लोहा सिंह मार्ग इलाके में डेढ़ माह से काम चल रहा है. बारिश के पानी से सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है. लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है. रविवार को लोहा सिंह मार्ग एक को खोद दिया गया. 10 दिन पहले दो नंबर के आगे वाली गली को खोदा गया था. सड़कों को यथावत नहीं करने से लोगों में रोष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें