वहीं रिजल्ट का प्रकाशन 11 मई 2017 को कर दिया जायेगा. इसी प्रकार इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाअों का मूल्यांकन 24 मार्च से 10 अप्रैल 2017 तक किया जायेगा, जबकि तीनों संकाय (आइए, आइएससी व आइकॉम) के रिजल्ट का प्रकाशन एक साथ 30 मई 2017 को किया जायेगा. एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक मैट्रिक 2017 के लिए परीक्षा फाॅर्म 26 अक्तूबर 2016 से 15 दिसंबर 2016 तक भरे जायेंगे, जबकि इंटर का फाॅर्म 21 नवंबर 2016 से 10 दिसंबर 2016 तक भरे जायेंगे. काउंसिल द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा 2016 का आयोजन 26 सितंबर 2016 से संभावित रखी गयी है, जबकि रिजल्ट का प्रकाशन दो दिसंबर 2016 की संभावित तिथि रखी गयी है. नौवीं 2017 की परीक्षा क्रमश: 16 मार्च 2017 से 23 मार्च 2017 तक तथा 11वीं 2017 की परीक्षा 21 अप्रैल से तीन मई 2017 तक होगी. व्यावसायिक इंटर की परीक्षा 15 मार्च से 18 मार्च 2017 तक व प्रायोगिक परीक्षा 21 मार्च से 23 मार्च 2017 तक होगी, जबकि रिजल्ट का प्रकाशन 30 मई 2017 को किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा नेतरहाट स्कूल व इंदिरा गांधी स्कूल में नामांकन के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा, जबकि काउंसिल द्वारा मदरसा 2017 की परीक्षा छह अप्रैल से 18 अप्रैल 2017 तक तथा मध्यमा की परीक्षा छह अप्रैल से 15 अप्रैल 2017 तक होगी. मदरसा व मध्यमा का रिजल्ट 31 मई 2017 को प्रकाशित की जायेगी. केंद्र प्रायोजित मॉडल परीक्षा की तिथि 16 मार्च 2017 तक तथा रिजल्ट का प्रकाशन 31 मार्च 2017 को किया जायेगा.
Advertisement
मैट्रिक-इंटर परीक्षा 16 फरवरी से
रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक)द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट 2017 की परीक्षा 16 फरवरी से आरंभ होगी. मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा दो मार्च 2017 तक तथा प्रैक्टिकल परीक्षा तीन मार्च से 10 मार्च 2017 तक चलेगी. वहीं इंटर की सैद्धांतिक व प्रैक्टिकल (व्यावहारिक) परीक्षा सात मार्च तक चलेगी. काउंसिल ने दो सितंबर को एकेडमिक कैलेंडर जारी कर […]
रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक)द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट 2017 की परीक्षा 16 फरवरी से आरंभ होगी. मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा दो मार्च 2017 तक तथा प्रैक्टिकल परीक्षा तीन मार्च से 10 मार्च 2017 तक चलेगी. वहीं इंटर की सैद्धांतिक व प्रैक्टिकल (व्यावहारिक) परीक्षा सात मार्च तक चलेगी. काउंसिल ने दो सितंबर को एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर के मुताबिक मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाअों का मूल्यांकन 24 मार्च से 12 अप्रैल 2017 तक होगा.
साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स टॉपर की कॉपी ऑनलाइन
मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2016 के टॉप थ्री स्टेट टॉपर विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका शुक्रवार को ऑनलाइन जारी की गयी. टॉपरों की कॉपी वेबसाइट www.jac.nic.in पर देखी जा सकती है. वेबसाइट पर इंटर के तीनों संकाय (कला, विज्ञान व वाणिज्य) के टॉप थ्री विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका जारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement