24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक से करूंगा आदिवासी हित की बात

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा शुक्रवार को रांची पहुंचे़ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया़ पार्टी कार्यालय में पत्रकारों द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन को लेकर पूछे गये सवाल पर श्री गिलुवा ने कहा : आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार और केंद्रीय नेतृत्व तक बात करूंगा़. […]

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा शुक्रवार को रांची पहुंचे़ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया़ पार्टी कार्यालय में पत्रकारों द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन को लेकर पूछे गये सवाल पर श्री गिलुवा ने कहा : आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार और केंद्रीय नेतृत्व तक बात करूंगा़.
रांची : नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने पत्रकारों से कहा कि आदिवासियों की पहचान जल, जंगल और जमीन से है़ यह पूछने पर कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर उनके क्या विचार हैं, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी पूरी तरह से नहीं देखा है. अभी तुरंत इस पर कुछ नहीं कह सकता. आदिवासी-मूलवासी और यहां रहनेवालों के हितों की रक्षा होगी़.

यह पूछने पर कि सरकार की स्थानीय नीति को लेकर सवाल उठ रहे हैं, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में स्थानीय नीति बनने में विलंब हुआ. हमारे साथ अलग हुए छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड ने पहले ही नीति बना ली थी. इन दोनों राज्यों ने राज्य गठन की समय सीमा रखी. तुलानात्मक रूप से राज्य सरकार ने बेहतर स्थानीय नीति बनायी है. 30 वर्षों का समय दिया है. सरकार भी कहती रही है कि राज्य की बेहतरी के लिए नीतियों में संशोधन हो सकता है.

कहा कि संविधान में संशोधन हो सकता है, तो स्थानीय नीति में संशोधन क्यों नहीं हो सकता है?प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गांव के एक छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी ने इतनी बड़ी जवाबदेही दी है. मैं जानता हूं कि चुनौतियां एक नहीं, कई हैं.
उन सभी चुनौतियों को हंसते हुए
काटेंगे. एक कदम भी अपने लीडर की सलाह के बगैर नहीं उठाऊंगा. श्री गिलुवा ने कहा कि संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल होगा. दोनों के बीच बेहतर तालमेल से कोई दिक्कत नहीं आयेगी़ मुझे उम्मीद है कि हमें बेहतर तालमेल और सहयोग मिलेगा़. झारखंड में आनेवाले दिन और बेहतर होंगे.
ताला के पन्ने पलटूंगा
प्रदेश में नयी कमेटी के गठन पर श्री गिलुवा ने कहा : कार्यसमिति में पुराने और अनुभवी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जायेगी. सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जगह मिलेगी. ताला मरांडी के पन्ने भी पलटूंगा. उस कमेटी में भी अच्छे लोग होंगे. श्री गिलुवा ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी दिये जाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, कड़िया मुंडा सहित प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया़.
मुख्यमंत्री से मिले
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले. श्री गिलुआ एयरपोर्ट से सीधे प्रोजेक्ट भवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने श्री दास से संक्षिप्त मुलाकात की. बाद में उन्होंने मुलाकात को अनौपचारिक बताया.
फूल-गुलदस्ता देने में धक्का-मुक्की, सेल्फी लेने की होड़
लक्ष्मण गिलुवा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को रांची पधारे़ कार्यकर्ताओं ने उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की थी़ महानगर की ओर से शानदार स्वागत के लिए ढोल-नगाड़े की व्यवस्था थी़ एयरपोर्ट से लेकर पार्टी कार्यालय तक नये अध्यक्ष श्री गिलुवा के स्वागत, चेहरा दिखाने, फूल-गुलदस्ता देने के लिए अफरा-तफरी मची रही. कार्यकर्ताओं के बीच नये अध्यक्ष के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में भी जोर-आजमाइश होती रही. एयरपोर्ट पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को घेर लिया, माला पहनाने की होड़ मच गयी़ करीब 15 मिनट तक धक्का-मुक्की होती रही.
सीपी सिंह भी पहुंचे
लक्ष्मण गिलुवा का स्वागत करने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह प्रदेश कार्यालय पहुंचे़ मेयर आशा लकड़ा, विधायक गंगोत्री कुजूर, आरआडीए अध्यक्ष परमा सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, दीपक प्रकाश, बालमुकुंद सहाय, सीमा शर्मा, मनोज मिश्रा, सत्यनारायण सिंह, प्रदीप सिन्हा सहित कई लोगोें ने स्वागत किया़.
मोटरसाइकिल जुलूस
नये अध्यक्ष के स्वागत में महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक मोटरसाइकिल जुलूस निकाला़ कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में अध्यक्ष के साथ बिरसा चौक और फिर पार्टी कार्यालय पहुंचे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें