Advertisement
मेन रोड का होगा सौंदर्यीकरण
निगम के अधिकारियों ने लिया जायजा रांची : मेन रोड (महात्मा गांधी मार्ग) की सूरत संवारी जायेगी. इस मार्ग के सौंदर्यीकरण को लेकर रविवार को नगर निगम के अधिकारी व डिप्टी मेयर इसका जायजा लेने पहुंचे. सौंदर्यीकरण को लेकर आसपास के लोगों से भी राय ली गयी. मौके पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त […]
निगम के अधिकारियों ने लिया जायजा
रांची : मेन रोड (महात्मा गांधी मार्ग) की सूरत संवारी जायेगी. इस मार्ग के सौंदर्यीकरण को लेकर रविवार को नगर निगम के अधिकारी व डिप्टी मेयर इसका जायजा लेने पहुंचे. सौंदर्यीकरण को लेकर आसपास के लोगों से भी राय ली गयी. मौके पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज, चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, हेल्थ ऑफिसर डॉ अजय कुमार मांझी, ओंकार पांडेय आदि थे.
डस्टबीन के लिए 25 व यूरिनल के लिए 10 जगह चिह्नित: निरीक्षण के दौरान व्यवसायियों ने नगर आयुक्त को बताया कि अगर सड़क के 25 प्रमुख स्थलों पर डस्टबीन लगा दिये जायें, तो सड़क पर कूड़े-कचरे का ढेर नहीं लगेगा. इस पर नगर आयुक्त ने उपरोक्त जगहों पर डस्टबीन लगाने का निर्देश दिया़ वहीं सड़क किनारे यूरिनल बनाने के लिए भी 10 जगह चिह्नित किये गये.
सभी पार्किंग स्थल की हालत सुधरेगी : निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मेन रोड में पार्किंग स्थलों की हालत बदतर है. जगह जगह गड्ढे हो जाने के कारण जलजमाव भी होता है.
नगर आयुक्त ने सभी पार्किंग स्थलों की ढलाई का निर्देश दिया. साथ ही आसपास की सभी नालियों पर स्लैब लगाये जायेंगे. उन्होंने फतेउल्लाह लेन में भी खराब कल्वर्ट को दुरुस्त करने व मल्लाह टोली के समीप वर्षों से जाम नाली को साफ करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement