रांची:रांची विवि में छात्र संघ चुनाव इस वर्ष सितंबर के अंत तक कराने के लिए तैयारी आरंभ कर दी गयी है. इसे लेकर कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलायी. बैठक में कुलपति ने विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में छात्र संघ के नाम पर बने कोष में अब तक कितनी राशि […]
रांची:रांची विवि में छात्र संघ चुनाव इस वर्ष सितंबर के अंत तक कराने के लिए तैयारी आरंभ कर दी गयी है. इसे लेकर कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलायी. बैठक में कुलपति ने विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में छात्र संघ के नाम पर बने कोष में अब तक कितनी राशि जमा हो गयी है, उसकी अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट सभी कॉलेजों के प्राचार्यों से मांगने का आदेश दिया. अंगीभूत कॉलेजों में छात्र संघ के नाम पर प्रत्येक छात्र से प्रति वर्ष 20 रुपया शुल्क लिया जाता है.
इसके अलावा प्राचार्यों को छात्र संघ चुनाव में होनेवाले खर्च का प्राक्कलन तैयार कर विवि को भेजने का निर्देश दिया गया, ताकि छात्र संघ कोष से चुनाव के लिए राशि निर्गत की जा सके. प्राचार्यों को पहले ही कहा गया है कि नामांकन के समय ही विवि द्वारा दिये गये फॉर्मेट के आधार पर इलेक्ट्रोल रोल तैयार रखें.
विवि द्वारा नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कभी भी इसकी मांग की जा सकती है. छात्र संघ चुनाव सुप्रीम कोर्ट, लिंग्दोह कमेटी व यूजीसी के निर्देश के आलोक में विवि में कराया जाना है. इसके तहत कॉलेजों व संस्थानों में प्रत्यक्ष (डायरेक्ट) व विवि में कॉलेजों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के आधार पर अप्रत्यक्ष (इनडायरेक्ट) प्रणाली से चुनाव कराना है. बैठक में कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता, एफए, एफअो, सहायक कुलसचिव, एनएसएस को-अॉर्डिनेटर आदि उपस्थित थे.
छात्र संगठनों ने किया विरोध
कुलपति की अध्यक्षता में छात्र संघ चुनाव की उच्चस्तरीय बैठक के दौरान ही कुछ छात्र संगठन के सदस्य पहुंच गये अौर विवि द्वारा लिंग्दोह कमेटी के आधार पर कराये जा रहे चुनाव का विरोध करने लगे. सदस्यों का कहना था कि कॉलेज व विवि स्तर पर प्रत्यक्ष चुनाव हो. छात्र संगठन के सदस्य चुनाव से पूर्व चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकार, छात्र संघ कार्यालय आदि की मांग कर रहे हैं.