15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की मौत का मामला, जांच करने डीआइजी-एसपी धनबाद पहुंचे

रांची : रांची रेंज के डीआइजी आरके धान और सीआइडी के एसपी होमकर अमोल वेणुकांत ने तोपचांची थाना के पूर्व इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों अधिकारी नौ अगस्त को धनबाद पहुंचे, फिर मामले की जांच शुरू की. मुख्यमंत्री ने सीआइडी को तीन महीने के भीतर जांच […]

रांची : रांची रेंज के डीआइजी आरके धान और सीआइडी के एसपी होमकर अमोल वेणुकांत ने तोपचांची थाना के पूर्व इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों अधिकारी नौ अगस्त को धनबाद पहुंचे, फिर मामले की जांच शुरू की. मुख्यमंत्री ने सीआइडी को तीन महीने के भीतर जांच पूरा करने का आदेश दिया है. एसपी होमकर अमोल वेणुकांत मामले के अनुसंधानक हैं और डीआइजी आरके धान को मामले का सुपरविजन करना है.

जानकारी के मुताबिक दोनों अधिकारियों ने नौ अगस्त को तोपचांची थाना पहुंच कर पुलिसकर्मियों से बात की. उस कमरे का मुआयना किया, जिसमें 17 जून की रात इंस्पेक्टर उमेश कच्छप का शव छत से लटकता पाया गया था. दोनों अधिकारी तोपचांची थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर स्थित शेरे पंजाब होटल भी गये.

होटल के कर्मचारियों से बात की. 10 अगस्त को अधिकारियों ने राजगंज थाना के पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की है. उल्लेखनीय है कि इस मामले की जांच सीआइडी के एडीजी अजय कुमार सिंह और कैबिनेट सचिव एसएस मीणा की कमेटी ने भी की थी. जांच में यह तथ्य सामने आया था कि धनबाद के तत्कालीन एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, बाघमारा के तत्कालीन एसडीपीओ अनवरुल होदा और हरिहरपुर थाना के तत्कालीन प्रभारी संतोष रजक के कारण इंस्पेक्टर उमेश कच्छप तनाव और दबाव में थे. यही दबाव व तनाव उनकी मौत का कारण बना. इस रिपोर्ट के आने के बाद सरकार ने एसएसपी सुरेंद्र झा का तबादला कर दिया, वहीं एसडीपीओ और दारोगा को निलंबित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें