राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सत्पथी द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक सभी विवि के कुलपति को निर्देश दिया गया है कि वे एनसीसी की गतिविधियों के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना उपलब्ध करायें. एनसीसी को बढ़ावा देने के लिए इसका प्रचार-प्रसार करायें. बिरसा कृषि विवि अंतर्गत कृषि कॉलेज में भी एनसीसी यूनिट खोलने के लिए राज्यपाल ने विवि के कुलपति को निर्देश दिया है.
Advertisement
राजभवन ने सभी विवि को जारी किया निर्देश, स्नातकोत्तर स्तर पर भी करायें एनसीसी की पढ़ाई
रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति द्राैपदी मुरमू ने राज्य के सभी विवि में कॉलेजों के साथ-साथ स्नातकोत्तर स्तर पर भी एनसीसी की पढ़ाई शुरू कराने का निर्देश दिया है. झारखंड के विवि अंतर्गत अभी कुछ ही कॉलेजों में एनसीसी की पढ़ाई हो रही है. एनसीसी में प्रवेश की उम्र सीमा 18 से 26 वर्ष तक है. […]
रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति द्राैपदी मुरमू ने राज्य के सभी विवि में कॉलेजों के साथ-साथ स्नातकोत्तर स्तर पर भी एनसीसी की पढ़ाई शुरू कराने का निर्देश दिया है. झारखंड के विवि अंतर्गत अभी कुछ ही कॉलेजों में एनसीसी की पढ़ाई हो रही है. एनसीसी में प्रवेश की उम्र सीमा 18 से 26 वर्ष तक है. कॉलेज स्तर पर एनसीसी की पढ़ाई करने के बाद स्नातकोत्तर में पढ़ाई नहीं होने से विद्यार्थियों की एनसीसी में रुचि कम हो जाती है. वहीं कई विद्यार्थी 26 वर्ष से पूर्व ही स्नातकोत्तर में नामांकन ले रहे हैं. देश के कई विवि में स्नातकोत्तर स्तर पर एनसीसी की पढ़ाई हो रही है.
इसे देखते हुए राज्यपाल ने झारखंड के विवि को भी निर्देश जारी किया है. राज्यपाल ने सभी विवि में एनसीसी को अतिरिक्त विषय के रूप में शामिल करने काे कहा है. साथ ही सभी विवि द्वारा प्रत्येक कॉलेज में एसोसिएट एनसीसी अॉफिसर (एएनअो) की नियुक्ति के लिए कार्रवाई आरंभ करने के लिए कहा है. इस बाबत राजभवन द्वारा सभी विवि को निर्देश जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement