24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों ने साख पर बट्टा लगाया, नहीं हुई कार्रवाई

रांची: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की साख को बट्टा लगा़ विपक्ष का कुनबा ढह गया़ कांग्रेस के एक विधायक बिट्टू सिंह ने वोट नहीं डाला. वारंट का हवाला देते हुए बिट्टू सिंह चुनाव के दिन भूमिगत हो गये़ प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेता ने लाख खाेजबीन की, विधायक नहीं मिले़ विधायक निर्मला देवी भी काफी […]

रांची: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की साख को बट्टा लगा़ विपक्ष का कुनबा ढह गया़ कांग्रेस के एक विधायक बिट्टू सिंह ने वोट नहीं डाला. वारंट का हवाला देते हुए बिट्टू सिंह चुनाव के दिन भूमिगत हो गये़ प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेता ने लाख खाेजबीन की, विधायक नहीं मिले़ विधायक निर्मला देवी भी काफी मान-मनौव्वल के बाद वोट डालने पहुंची़ं प्रदेश कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच करायी़ .

विधायक बिट्टू सिंह से विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने स्पष्टीकरण भी पूछा़ विधायक की ओर से जवाब भी पार्टी को मिला़ प्रदेश नेतृत्व विधायक श्री सिंह की दलील से संतुष्ट नहीं था़ विधायक के स्पष्टीकरण के बाद प्रदेश से रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गयी. प्रदेश की ओर से भेजी गयी रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि विधायक ने अनुशासन तोड़ा है़ विधायक पर वारंट की बात को भी पार्टी ने खारिज किया है़ जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि विधायक बिट्टू सिंह पर किसी तरह का कोई वारंट जारी नहीं था़ .

उधर, विधायक निर्मला देवी ने वोट जरूर दिया था, लेकिन पार्टी ने उनके खिलाफ भी टिप्पणी की है़ प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि विधायक निर्मला देवी का वोट हासिल करने के लिए पार्टी को भारी परेशानी हुई़ वह आखिरी तक आने के लिए तैयार नहीं थी़ प्रदेश कांग्रेस की रिपोर्ट पर केंद्रीय नेतृत्व कोई फैसला नहीं कर रहा है़ पिछले एक महीने से रिपोर्ट केंद्र के पास है़
माकन ने भी सौंपी रिपोर्ट : राज्यसभा चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व प्रभारी अजय माकन को झारखंड भेजा था़ अजय माकन ने भी राज्यसभा चुनाव में पार्टी विधायकों की गतिविधियों और प्रदेश के आला नेताओं की भूमिका से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया है़ श्री माकन ने अपने रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि कैसे विधायकों ने पार्टी का अनुशासन तोड़ा़.
आलाकमान इस मामले में गंभीर है़ जल्द ही कार्रवाई होगी़ राज्यसभा में जो कुछ भी हुआ, सारी परिस्थिति से केंद्रीय नेता अवगत है़ं पार्टी में जिस किसी की भी गतिविधि अनुशासन के विपरित रही है, उस पर कार्रवाई होगी़ प्रदेश कमेटी ने प्राथमिकता के आधार पर सारे तथ्य ऊपर के नेताओं को उपलब्ध करा दिये है़ं
सुखदेव भगत, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें