दौड़ के माध्यम से लोगों को लिवर से जुड़े लक्षण: थकावट, कमजोरी, लिवर में पानी जमा होना एवं पेट के ऊपरी भाग में दर्द की जानकारी दी जायेगी और उपचार बताया जायेगा. लिवर की जांच व परामर्श के लिए अस्पताल द्वारा फ्री कूपन भी दिए जायेंगे. दौड़ में शामिल विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा. प्रथम स्थान वाले को 10 हजार, दूसरे स्थान वाले को पांच हजार और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले को ढाई हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
शहर में पहली बार ”रन फॉर योर लिवर” कल
रांची. आर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से ‘रन फॉर योर लिवर’ का आयोजन 24 जुलाई को किया गया है. दौड़ में शामिल होने के लिए अभी तक आठ सौ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. दौड़ को उपायुक्त हरी झंड़ी दिखा कर रवाना करेंगे. अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार भी मौजूद रहेंगेे. अस्पताल […]
रांची. आर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से ‘रन फॉर योर लिवर’ का आयोजन 24 जुलाई को किया गया है. दौड़ में शामिल होने के लिए अभी तक आठ सौ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. दौड़ को उपायुक्त हरी झंड़ी दिखा कर रवाना करेंगे. अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार भी मौजूद रहेंगेे.
अस्पताल प्रबंधन की अोर से दी गयी जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के उपलक्ष्य में रांची में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है. दौड़ मोरहाबादी मैदान से शुरू होगी, जो कचहरी चौक, जेल मोड़, करमटोली चौक होते हुए पुन: मोरहाबादी मैदान पर समाप्त होगी. पूरी दौड़ पांच किमी का होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement