Advertisement
मुक्त कराये गये बच्चों को चार दिन बाद अभिभावकों को सौंपा
ऑपरेशन मुस्कान के तहत बाल मजदूरी से मुक्त कराया गये थे बच्चे रांची : ऑपरेशन मुस्कान के तहत बाल मजदूरी से मुक्त कराये गये बच्चों को चार दिनों के बाद बाल संरक्षण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने उनके अभिभावकों को सौंप दिया़ उन बच्चों में झारखंड के रांची सहित विभिन्न जिला, बिहार के छपरा, वैशाली, पुरूलिया सहित […]
ऑपरेशन मुस्कान के तहत बाल मजदूरी से मुक्त कराया गये थे बच्चे
रांची : ऑपरेशन मुस्कान के तहत बाल मजदूरी से मुक्त कराये गये बच्चों को चार दिनों के बाद बाल संरक्षण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने उनके अभिभावकों को सौंप दिया़ उन बच्चों में झारखंड के रांची सहित विभिन्न जिला, बिहार के छपरा, वैशाली, पुरूलिया सहित कई अन्य स्थानों के लगभग सौ बच्चे शामिल थे़ समाजसेवी संजय कुमार ने सीडब्ल्यूसी के सदस्यों से बात की़
उन्होंने बताया कि लगभग सभी बच्चों के अभिभावक आ चुके थे, उसके बाद सभी बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया. गौरतलब है कि चार दिन पहले अपर बाजार से बाल मजदूरी करते हुए वैशाली के एक बच्चें को मुक्त कराया गया था़ उसे बाल संरक्षण समिति के पास रखा गया था़
उसके माता-पिता जब उसे लेने के लिए पहुंचे, तो अपने बच्चे से ही उन्हें मिलने नहीं दिया गया़ कहा जा रहा था कि बच्चा उन्हें नहीं दिया जायेगा, बल्कि बिहार भेजा जायेगा. वहां की बाल संरक्षण समिति द्वारा बच्चे की काउंसलिंग की जायेगी. इसके बाद बच्चा उन्हें सौंपा जायेगा. उस बच्चे के अभिभावक ने संजय कुमार से संपर्क कर सीडब्ल्यूसी के सदस्यों द्वारा बच्चा नहीं सौंपने की जानकारी दी़
उसके बाद संजय कुमार ने सीडब्ल्यूसी के सदस्यों से बात कर सभी बच्चों के उनके अभिभावकों सौंपने का अाग्रह किया़ बाद में सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों ने काफी विचार करने के बाद सारी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement